लंदन मेयर की दौड़ में शामिल 10 लोगों में दो भारतवंशी भी शामिल…

लंदन मेयर के लिए संभावित उम्मीदवारों के रूप में ब्रिटेन की सत्तारूढ़ कंजर्वेटिव पार्टी ने जिन 10 लोगों को चुना है उनमें दो भारतीय मूल के व्यक्ति भी शामिल हैं। लखनऊ में जन्मीं बिजनसवुमन रूबी मैकग्रेगर स्मिथ और ब्रिटिश सिख राजनेता कुलवीर रांगेर 2020 में पाकिस्तान मूल के सादिक खान के खिलाफ मेयर पद के लिए चुनाव लड़ सकते हैं। 

फिलहाल दोनों संभावित उम्मीदवारों को पार्टी के अंदर उम्मीदवार बनने के लिए संघर्ष करना होगा। अक्टूबर के अंत में इस बात का फैसला हो जाएगा कि पार्टी की ओर से किसे चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में खड़ा किया जाएगा। 

55 वर्षीय स्मिथ मिटी ग्रुप की एफटीएसई-50 कंपनी का संचालन पिछले एक दशक से कर रही हैं। वह इस कंपनी का संचालन करने वाली पहली भारतीय मूल की महिला हैं। उन्हें 2012 में क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय ने कमांडर ऑफ ब्रिटिश एंपायर (सीबीई) की उपाधि से भी नवाजा था। वहीं ब्रिटिश सिख कुलवीर रांगेर लंदन मेयर के कार्यालय में पूर्व परिवहन सलाहकार के रूप में सेवा दे चुके हैं। 

Back to top button