NTA जेईई मेन पेपर-2 का रिजल्ट जारी, जानिए कौन है टॉपर, यहाँ करें चेक

Jee Main Paper 2 Result 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने जेईई मेन पेपर-2 जनवरी 2020 का रिजल्ट jeemain.nta.nic.in पर गुरुवार देर रात जारी कर दिया। पेपर-2 का आयोजन बीआर्क और बी प्लानिंग कोर्स में एडमिशन के लिए होता है। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट अपने एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ की मदद से देख सकते हैं।

कुल 1,97,413 स्टूडेंट्स ने पेपर-2 के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से 138410 ने B. Arch और 59003 ने B Planning के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था। बी ऑर्क में 112679 उम्मीदवार बैठे जबकि बी प्लानिंग में 44517 उम्मीदवार बैठे। बी आर्क परीक्षा में हरियाणा की आरजू, तेलंगाना के हार्दिक राजपाल ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर टॉप किया है। वहीं बी प्लानिंग में आंध्र प्रदेश के कनुमुरी भीमेश्नरा विजय वर्मा ने 100 एनटीए स्कोर हासिल कर टॉप किया है।

यह भी पढ़ें: जॉब खुशखबरी: हरियाणा कॉलेजों में होंगी सहायक प्रोफैसरों की बम्पर भर्ती

Jee Main Paper 2 Result के साथ-साथ जेईई मेन पेपर-2 की फाइनल आंसर-की भी जारी की गई है। 

Jee Main Paper 2 Result 2020 Direct Link

जेईई मेन अप्रैल 2020 के लिए आवेदन 7 अप्रैल 2020 से  शुरू होंगे। इसके लिए 7 मार्च 2020 तक आवेदन किया जा सकेगा। 

जेईई मेन अप्रैल 2020 के बाद उम्मीदवारों के बेहतर एनटीए स्कोर को ध्यान में रखते हुए रैंक जारी की जाएगी। 

Back to top button