वोडाफोन का बड़ा धमाका: अब इस प्लान में यूजर्स को मिलेगा रोजाना 2.53 रुपए में 1GB डाटा

ग्राहकों को सस्ते डाटा प्लान उपलब्ध कराने में लगातार आगे बढ रही जियो को टक्कर देने के लिए वोडाफोन ने भी कमर कस ली है। वोडाफोन ने हाल ही में जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए अपने 199 रुपए वाले सस्ते प्लान को रिवाइज किया है। वोडाफोन के इस प्लान से अन्य टेलीकॉम कंपनियों को झटका लग सकता है। अब वोडाफोन के 199 रुपए वाले प्लान में अब ग्राहकों को दोगुना डाटा मिलेगा। अब 199 रुपए में ग्राहकों को रोजाना 2.8 जीबी डाटा उपलब्ध कराएगा। इसके अलावा ग्राहक को अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी वॉयस कॉल भी दी जाएगी।

वोडाफोन के 199 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होगी। इसमें ग्राहक को रोजाना 2.8 जीबी दिया जाएगा। इस तरह 28 दिन के लिए ग्राहक को कुल 78.4 जीबी का लाभ मिलेगा। इस तरह यूजर्स को 1 जीबी डाटा के लिए केवल 2.53 रुपए खर्च करने होंगे। वहीं ग्राहक को हर दिन 250 मिनट और एक हफ्ते के लिए 1000 मिनट फ्री मिलेंगे। आपको बता दें कि वोडाफोन के 199 रुपए वाले प्लान में पहले यूजर्स को रोजाना केवल 1.4 जीबी डाटा ही दिया जाता था। यह प्लान फिलहाल चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपलब्ध कराया जाएगा।

वोडाफोन का यह प्लान जियो के 198 रुपए वाले प्लान और एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान को टक्कर देगा। जियो 198 रुपए वाले प्लान में 28 दिन के लिए ग्राहक को रोजाना 2 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, एयरटेल के 199 रुपए वाले प्लान में अब 1.4 जीबी रोजाना  दिया जा रहा है।

Back to top button