अब फेसबुक की मदद से पैसे बचाना सिखाएगा ये ऐप

अब आप फेसबुक के जरिये पैसे की बचत कर सकते हैं। टेक मोबाइल ऐप ओवल मनी नई सेवा लेकर आया है, जिसमें आप इस ऐप को अपनी फेसबुक अकाउंट से जोड़ सकते हैं। इसके बाद आपके हर फेसबुक पोस्ट करने पर आपके करेंट यानी चालू बैंक खाते की निश्चित रकम डिजिटल वॉलेट में चली जाएगी। बाद में डिजिटल वॉलेट की रकम को बैंक बचत खाते में डाला जा सकता है। इस तरह यूजर पैसे की बचत कर सकते हैं। 
अब फेसबुक की मदद से पैसे बचाना सिखाएगा ये ऐपओवल की सीईओ बेनडेटा एरिज लुसिनि बताती हैं, बचत करना एक मुश्किल आदत है। इसलिए अपने फेसबुक पोस्ट को बैंक अकाउंट से जोड़कर बचत करने करने की सेवा शुरू की है। फेसबुक पर हर मिनट 33 लाख पोस्ट होते हैं। यानी इस सेवा के जरिए बड़ी संख्या में लोगों के पैसे की बचत की जा सकती है। 
 
Back to top button