अब इंफोसिस के नए सीईओ और एमडी होंगे सलिल एस पारेख, जानिए कौन हैं ये

आईटी के क्षेत्र में बड़ी कंपनी INFOSYS ने नये सीईओ और एमडी के रूप में सलिल एस पारेख के नाम पर मुहर लगा दी है। पारेख 2 जनवरी से जिम्मेदारी संभालेंगे। वर्तमान में पारेख फ्रेंच आईटी सर्विस कंपनी CAPGEMINI में एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य हैं।
उन्होंने कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मेकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री हासिल की है। पारेख ने IIT बांबे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री हासिल की है। आपको बता दें कि नंदन नीलकणि नॉन एग्जीक्यूटिव चेयरमैन के तौर पर काम करते रहेंगे।

वहीं इंफोसिस के आंतरिक सीईओ प्रवीन राव कंपनी के चीफ ऑपरेटिंग सीईओ होंगे। नारायण मूर्ति से झगड़े की वजह से विशाल सिक्का ने एमडी और सीईओ पद से 18 अगस्त को रिजाइन कर दिया था जिसके बाद से ही नई संभावनाओं पर काम चल रहा था। 

 
Back to top button