कश्मीर में अब ‘ब्लैक कैट’ तैनात किये जाएंगे कमांडो

आतंकवाद विरोधी बल एनएसजी के ‘ब्लैक कैट’ कमांडो को जल्द ही जम्मू कश्मीर में तैनात किया जाएगा, जहां वे मुठभेड़ और लोगों को बंधक बनाने जैसी स्थितियों से निपटने में सुरक्षा बलों की मदद करेंगे. गृह मंत्रालय कश्मीर घाटी में राष्ट्रीय सुरक्षा बल ( एनएसजी ) का एक दल तैनात करने के एक प्रस्ताव पर विचार विमर्श कर रहा है, ताकि उच्च जोखिम वाली, आतंकवाद से संबंधित घटना होने पर वे भारतीय सेना, सीआरपीएफ और राज्य पुलिस के साथ मिल कर काम कर सकें.

पाक सीमा पार करने वाले भारतीय नागरिक को पाकिस्तान ने लौटाया

नाम जाहिर नहीं करने के अनुरोध पर एक अधिकारी ने को बताया कि हम कश्मीर में एनएसजी को तैनात करने की योजना बना रहे हैं. उन्हें लोगों को बंधक बनाने और आतंकवादियों के हमले जैसी स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया है. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक एसपी वैद ने भी हाल ही में कहा था कि वह प्रस्ताव पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि उम्मीद है कि हम सफल होंगे. यह पहली बार नहीं है जब ‘ब्लैक कैट’ के नाम से पहचाने जाने वाले एनएसजी कमांडो जम्मू कश्मीर में तैनात किये जाएंगे. इस बल के कमांडो पूर्व में भी घाटी में तैनात हो चुके हैं.

Back to top button