अमेरिका ने भारत को एसटीए-1 श्रेणी में लाने के लिए जारी की अधिसूचना

अमेरिका ने भारत को अत्याधुनिक हथियार और उसकी तकनीक देने को सामरिक व्यापार प्राधिकरण-1 (एसटीए-1) देशों की श्रेणी में लाने के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी कर दी।
इसके साथ ही भारत इस सूची में शामिल होने वाला 37वां देश बन गया है और दक्षिण एशिया का इकलौता देश। भारत के लिए अब अमेरिका से अत्याधुनिक हथियारों और उनकी प्रौद्योगिकी हासिल करने का रास्ता खुल गया है। साथ ही भारत को प्रमुख रक्षा साझेदार का दर्जा भी मिल गया है।
इस अधिसूचना के बाद अमेरिका से भारत को ड्रोन विमानों समेत तमाम आधुनिक हथियारों के निर्यात पर से सरकारी नियंत्रण खत्म हो जाएगा।
Back to top button