उत्तर कोरिया के जख्मी सैनिक की आंतों से निकाले दर्जनों कीड़े, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

उत्तर कोरिया से भाग कर दक्षिण कोरिया आने वाले एक जख्मी सैनिक की आंतों से दर्जनों कीड़े निकाले गए हैं। दक्षिण कोरिया के डॉक्टर्स ने उत्तर कोरिया के एक जख्मी सैनिक की आंतों से 11 इंच लंबे गोल कृमि समेत दर्जनों परजीवी निकाले हैं। विशेषज्ञों के मुताबिक ऐसा होना कुपोषण की निशानी है।उत्तर कोरिया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उत्तर कोरिया का यह सैनिक पिछले सोमवार को वहां से भाग कर दक्षिण कोरिया आया था जो इस दौरान हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से जख्मी हो गया था। सैनिक के नाम और रैंक को उजागर नहीं किया गया है। वह उत्तर और दक्षिण कोरिया को बांटने वाली रेखा के करीब सैन्य जीप से दक्षिण कोरिया आ गया था।

इसे भी पढ़े: दक्षिण अफ्रीका के डरबन शहर में भारत के महावाणिज्य दूत को घर में बंधक बनाकर लुटा

अस्पताल अधिकारियों ने बताया कि अभी कहना बहुत जल्दी होगी कि वह ठीक होगा या नहीं। अस्पताल में उसके जख्मों के उपचार के दौरान डॉक्टरों को बड़े परजीवी मिले जो खराब पोषण और उत्तर कोरिया की सेना में खराब स्वास्थ्य को दर्शाते हैं।

डॉक्टरों ने कहा कि सैनिक का कद 5.6 फुट है, लेकिन उसका वजन 60 किलोग्राम है। सैनिक का इलाज करने वाले डॉक्टरों के दल की अगुवाई करने वाले ली कूक जॉन्ग ने कहा, ‘एक सर्जन के तौर पर मुझे 20 साल से ज्यादा का अनुभव है, लेकिन मुझे किसी दक्षिण कोरियाई की आंतों में इतना बड़ा परजीवी कभी नहीं मिला।’

Back to top button