
पहले से चल रही शताब्दी ट्रेन और अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस तेजस एक्सप्रेस से वंदे भारत की तुलना कुछ इस प्रकार है। मेरठ को पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात सोमवार से मिल गई। एक्सप्रेस-वे और रैपिड रेल के बाद रेल परिवहन में भी नए अध्याय की शुरुआत हुई है। 29 मई सेका नियमित संचालन शुरू हो गया है। ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 25 मई को किया था। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ट्रेन के साथ मेरठ पहुंचे तो पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया था। इंजनरहित इस ट्रेन में हर दूसरे कोच में मोटरें लगी हैं, जिससे पलक झपकते ही ट्रेन हवा से बातें करती नजर आएगी। इसीलिए इसे सेमी हाई स्पीड ट्रेन का दर्जा मिला है।

वंदे भारत की विशेषताएं
- 180 डिग्री पर घूमने वाली सीटें एग्जिक्युटिव कोच में
- 32 इंच की 4 एलसीडी प्रत्येक कोच में
- स्टेशन के आगमन और अन्य सूचना देने के लिए 4 वाकी टाकी सिस्टम आपात काल में बात करने के लिए
- 6120 एचपी का इंजन विद्युत चलित, 160 किमी प्रति घंटे की है रफ्तार 4:52 घंटे में मेरठ से देहरादून पहुंचती है।
- 241 किलोमीटर की दूरी 16 कोच होती हैं 1048 सीटें,
- सप्ताह में सातों दिन चलती है
- 905 रुपये किराया है नई दिल्ली से देहरादून का चेयरकार कोच में
- 1190 रुपये किराया है मेरठ से देहरादून का एग्जीक्यूटिव कोच में
- 765 रुपये किराया है मेरठ से देहरादून का चेयरकार कोच में
- 1405 किराया है नई दिल्ली से देहरादून का एग्जीक्यूटिव कोच में
- नोट: सीसी से तात्पर्य चेयर कार और ईसी से एग्जिक्युटिव कोच
शताब्दी एक्सप्रेस नई दिल्ली से देहरादून
- 6120 एचपी का होता है तेजस का इलेक्ट्रिक इंजन
- 160 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम रफ्तार है।
- 6:25 घंटे में नई दिल्ली से लखनऊ पहुंचाती है
- 16 कोच होते हैं, 1182 सीटें होती हैं, चार कैमरे एक कोच में
- 1292 रुपये किराया है चेयरकार का दिल्ली से लखनऊ का
- 2457 रुपये किराया है एग्जीक्यूटिव का दिल्ली से लखनऊ
- 6 दिन चलती है सप्ताह में मंगलवार को छोड़कर
- 25 लाख रुपये का बीमा मुफ्त मिलता है यात्री को
यह है संचालन का समय
सोमवार को ट्रेन देहरादून से सुबह सात बजे चलेगी और 10:37 बजे मेरठ पहुंच जाएगी। आनंद विहार पहुंचने का समय 11:45 बजे है। शाम को ट्रेन आनंद विहार से 5:50 बजे चलेगी और मेरठ सिटी स्टेशन 6:38 बजे पहुंचेगी। इसके देहरादून पहुंचने का समय रात 10:35 बजे है। सिटी स्टेशन से प्लेट फार्म नंबर 2 और 3 से ट्रेन का संचालन होगा।
तेजस एक्सप्रेस नई दिल्ली से लखनऊ
- आनंद विहार से देहरादून 4500 हार्स पावर सेल्फ प्रोपल्शन सिस्टम का इंजन 9000 एचपी है
- 16 कोच वाले ट्रेन के इंजन की क्षमता 180 किलोमीटर प्रति घंटे की है अधिकतम रफ्तार
- 3:55 घंटे में मेरठ से देहरादून पहुंचाएगी 241 किमी दूरी
- 8 कोच की ट्रेन है
- 530 यात्री सफर कर सकते हैं
- वर्तमान में 16 कोच की पूरी ट्रेन है, वर्तमान में चलेंगे केवल आठ कोच 1128 सीटें होंगी 16 कोच में
- बुधवार को छोड़कर रोज
- 1890 रुपये किराया आनंद विहार से देहरादून का एग्जीक्यूटिव कोच में सफर का 1065 रुपये किराया
- आनंद विहार से देहरादून का चेयरकार में सफर का 1690 रुपये है किराया
- मेरठ से देहरादून का एग्जीक्यूटिव कोच में सफर का 970 रुपये किराया
- मेरठ से देहरादून का चेयरकार में 52 सेकेंड में शून्य से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर लेती है।
- 10 कैमरे होते हैं प्रत्येक कोच में