निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 10582 के स्तर पर कारोबार कर हुआ बंद

सोमवार के सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 303 अंक की तेजी के साथ 34445 के स्तर पर और निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 10582 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.74 फीसद और स्मॉलकैप में 0.62 फीसद की बढ़त दर्ज की गई है।

निफ्टी 91 अंक की तेजी के साथ 10582 के स्तर पर कारोबार कर हुआ बंद

रियल्टी शेयर्स में हुई खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें एफएमसीजी, आईटी, फार्मा और पीएसयू छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (1.52 फीसद), ऑटो (2.24 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (1.52 फीसद), मेटल (1.07 फीसद) और रियल्टी (3.13 फीसद) की तेजी दर्ज की गई है।

मारुति टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार शेयर्स की बात करें तो 38 निशान में और 12 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी मारुति, टाटा मोटर्स, एलटी, इंडसइंड बैंक और यूपीएल के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट सनफार्मा, टीसीएस, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और आईटीसी के शेयर्स में हुई है।

करीब 11 बजे

शेयर बाजार में जारी बढ़त के चलते करीब 11 बजे सेंसेक्स 268 अंक उछलकर 34410 के स्तर पर और निफ्टी 81 अंक की तेजी के साथ 10572 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इस दौरान मिडकैप इंडेक्स और स्मॉलकैप इंडेक्स में आधे फीसद से ज्यादा की बढ़त देखने को मिल रही है। साथ ही रियल्टी शेयर्स में जोरदार खरीदारी देखने को मिल रही है।

करीब 9.30 बजे

सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हफ्ते के पहले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ खुले।  भारतीय शेयर बाजार में यह तेजी ग्लोबल मार्केट में दिखी बढ़त के चलते है। शुक्रवार के सत्र में अमेरिकी बाजार में जबरदस्त बढ़त देखने को मिली, जिसके बाद आज तमाम एशियाई बाजारों में भी यही रुख दिखा। बाजार की तेजी में आज मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर दोनो ही इंडेक्स आधा फीसद की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। 

दिल्ली पुलिस ने केजरीवाल के घर पर लगे कैमरे में छेड़छाड़ होने की बात पर दी ये सफाई

बाजार में आज उन शेयरों में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, जहां खबरें थी। मसलन ओरियंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में करीब 600 करोड़ के लोन डिफॉल्ट और धोखाधड़ी की खबर के बाद आज शेयर करीब 10 फीसद से ज्यादा टूट गया। वहीं सिम्भावली शुगर का शेयर भी 20 फीसद तक लुढ़क गया। 

ग्लोबल मार्केट का अपडेट

सोमवार के सत्र में अंतरराष्ट्रीय बाजार में बढ़त के चसते तमाम एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.82 फीसद की बढ़त के साथ 22072 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.72 फीसद की बढ़त के साथ 3312 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.70 फीसद की बढ़त के साथ 31487 के स्तर पर और कोरिया कोस्पी 0.24 फीसद की बढ़त के साथ 2457 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार तेजी के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 1.39 फीसद की बढ़त के साथ 25309 के स्तर पर, एसएंडपी500 1.60 फीसद की बढ़त के साथ 2747 के स्तर पर और नैस्डैक 1.77 फीसद की बढ़त के साथ 7337 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

मेटल शेयर्स में खरीदारी

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो एफएमसीजी और फार्मा को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी मेटल शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक (0.46 फीसद), ऑटो (0.60 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.41 फीसद), आईटी (0.10 फीसद), मेटल (0.97 फीसद) और रियल्टी (0.85 फीसद) की तेजी देखने को मिल रही है।

टाटा स्टील टॉप गेनर

निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 40 हरे निशान में और 10 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी टाटा स्टील, सनफार्मा, यूपीएल, टेक महिंद्रा और वेदांता लिमिटेड के शेयर्स में देखने को मिल रही है। वहीं, गिरावट एशियनपेंट, गेल, इंफोसिस, आइशर मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलिवर के शेयर्स में है।

Back to top button