NIFT दे रहा है युवाओं को सुनहरा मौका, असिस्टेंट के पदों पर भर्ती

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) में असिस्टेंट वार्डन और लाइब्रेरी असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां हो रही हैं। उम्मीदवार के चयन के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित क्षेत्र में ग्रेजुएट उत्तीर्ण डिग्री एवं अन्य योग्यताएं निर्धारित की गई हैं।
आवेदन शुल्क के लिए सामान्य वर्ग- 300 रुपये एवं एससी, एसटी, दिव्यांग- 150 रुपये जमा कराने होंगे। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट www.nift.ac.in पर जाकर लॉगइन करें। उम्मीदवार की आयु, पदों की विवरण,अंतिम तिथि के लिए नीचे पढ़ें।NIFT दे रहा है युवाओं को सुनहरा मौका, असिस्टेंट के पदों पर भर्ती
मुख्य जानकारी
– चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर।

शुल्क विवरण-
– सहायक वार्डन पद पर वेतन- 5200-20200 – ग्रेड वेतन 2400 रुपये
– लाइब्रेरी सहायक पद- आयु सीमा- 21-25 वर्ष। पर वेतन- 5200-20200, – ग्रेड वेतन 1900 रूपये
– स्टेनो ग्रेड III के पद पर वेतन – 5200-20200,- ग्रेड वेतन 2400 रुपये
पदों के अनुसार उम्मीदवार का चयन
स्टेनो ग्रेड पोस्ट III
– आयु सीमा- 21-25 वर्ष।

– एक विश्वविद्यालय, प्रतिष्ठा संस्थान से ग्रेजुएट।
– सरकारी, एसपीएसयू, प्रतिष्ठित संगठनों में कम से कम 2 साल का अनुभव।
– कंप्यूटर ऑपरेशन में प्रवीणता।
लाइब्रेरी सहायक की चयन प्रक्रिया
आयु सीमा : 21-30 वर्ष

-एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, संस्थान से स्नातक
-पुस्तकालय विज्ञान में डिप्लोमा उत्तीर्ण
– पुस्तकालय में कम से कम 1 साल का अनुभव
-आवेदन शुल्क: डिमांड ड्राफ्ट, बैंकर चेक के माध्यम से परीक्षा शुल्क का भुगतान कर सकते हैं।
-जनरल और ओबीसी आवेदन शुल्क निर्धारित 300 रूपये।
-अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग 150 रूपये।
-पदों के लिए 05 साल की अवधि के लिए अनुबंध आधार पर भरना होगा।
मुख्य तथ्य
कुल पद: 03
पदों का विवरण: असिस्टेंट वार्डन और लाइब्रेरी असिस्टेंट
आयु सीमा : आयु सीमा पदानुसार निर्धारित
आवेदन शुल्क: सामान्य/ अति पिछड़ा वर्ग- 300 रुपये एवं एससी/एसटी/दिव्यांग- 150 रुपये
साक्षात्कार तिथिः 24 सितंबर, 2018
पता: द डायरेक्टर, निफ्ट कैंपस, ब्लॉक-एलए, प्लाट-3बी, सेक्टर -III, साल्ट लेक सिटी , कोलकाता -700098

Back to top button