शेयर बाजार में नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 38000 के पार

शेयर बाजार ने नई ऊंचाइयों को छू लिया है. बीएसई बेंचमार्क सेंसेक्‍स पहली बार 38000 के पार बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ने भी ऑल टाइम हाई पर क्लोजिंग दी. सेंसेक्स 136.81 अंक चढ़कर 38024.37 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 20.70 अंक की बढ़त के साथ 11470.70 के स्तर पर बंद हुआ. इससे पहले ग्लोबल बाजारों से मिले कमजोर संकेतों के बाद भी घरेलू शेयर बाजार ने नए रिकॉर्ड हाई से शुरुआत की थी. सेंसेक्स ने शुरुआती कारोबार में 38,076.23 का नया रिकॉर्ड स्तर छुआ. निफ्टी भी 11,495.20 के ऑलटाइम हाई तक पहुंचा था. 

बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और रियल्टी शेयरों में जबरदस्त खरीददारी से सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड नए स्तर पर बंद हुए. हैवीवेट ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, एसबीआई, आईटीसी के शेयरों में खरीददारी से बाजार को सपोर्ट मिला है. 

आईएमएफ के बयान से ऊंची छलांग

सिम कार्ड अपग्रेड में अब नहीं होगी कोई धोखाधड़ी, कंपनियों को करना होगा यह काम

आईएमएफ ने कहा है कि भारत अगले कुछ दशकों तक वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए वृद्धि का स्रोत बना रहेगा और विश्व अर्थव्यवस्था में यह उस स्थिति में पहुंच जायेगा जहां चीन रहा है. हालांकि, उसने अर्थव्यवस्था में और ढांचागत सुधारों पर जोर दिया है. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी बुधवार को 60.55 अंक की बढ़त के साथ पहली बार 11,400 अंक के ऊपर बंद हुआ.

Back to top button