नए रेल मंत्री का व्यवहार बुरा, दो साल की छुट्टी दे दें: पाक रेलवे अधिकारी

पाकिस्तान के रेलवे अधिकारी ने नए रेल मंत्री शेख राशिद के रवैये पर ऐतराज़ जताते हुए दो साल के लिए फुल-पे लीव पर भेजे जाने का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि राशिद का रवैया ‘बेहद गैर पेशेवर और बुरा’ है और ऐसे में उनके लिए मंत्री के साथ काम करना मुश्किल है. पाक टीवी चैनल जियो टीवी ने की खबर के मुताबिक, उनकी चिट्ठी देश भर में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है.नए रेल मंत्री का व्यवहार बुरा, दो साल की छुट्टी दे दें: पाक रेलवे अधिकारी

पाकिस्तान रेलवे में ग्रेड-20 ऑफिसर हनीफ गुल ने चिट्ठी में लिखा है, ‘पाकिस्तान के सिविल सर्विसेज़ का सम्मानित सदस्य होने के नाते से मेरे लिए इनके मातहत काम करना असंभव है. मंत्री पूरी तरह से एक टीम के साथ काम करने के हकदार हैं, जो उनका विजन शेयर कर सकें. कृपया मुझे 730 दिन की छुट्टी दे दें.’

रशीद ने हाल ही में रेलवे अधिकारियों की एक बैठक की अध्यक्षता की थी, जहां उन्होंने उन्हें विभाग के बेहतर प्रदर्शन के बारे में ‘कहानियां’ बताने के लिए सलाह दी. मंत्री ने उनसे कहा कि उनके सामने ‘किसी भी मंत्री’ की प्रशंसा न करें. रशीद ने पूर्व रेल मंत्री साद रफीक के प्रदर्शन की भी आलोचना की है.

Back to top button