न्यू फरक्का रेल हादसाः सिग्नल विभाग की गलती से बेपटरी हुई थी ट्रेन, जारी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

रायबरेली में हुए न्यू फरक्का एक्सप्रेस दुर्घटना की प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि ट्रेन को एक पटरी से दूसरी पटरी पर जाने के लिए पथ प्रदर्शन करने वाली मैकेनिकल प्रणाली में कुछ दिक्कत आने के कारण ट्रेन को इसके संकेत नहीं मिले, जिसके कारण उसके डिब्बे पटरी से उतर गए।न्यू फरक्का रेल हादसाः सिग्नल विभाग की गलती से बेपटरी हुई थी ट्रेन, जारी की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट

रेल संरक्षा आयोग की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया कि पॉइंट फैलियर (जहां ट्रेन पटरियां बदलती है वहां गड़बड़ी होना) के बावजूद न्यू फरक्का एक्सप्रेस को हरी झंडी दी गई जिस कारण वह पटरी से उतरी।  घटना की जांच कर रहे आयोग ने सिफारिश की है कि पैनल की ओर से दिए जाने वाले कमांड पर यदि प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है तो उसे ‘फेल’ घोषित करने के लिए रेलवे को एक समय सीमा और प्रयास तय करने चाहिए। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश में रायबरेली के पास 10 अक्तूबर को सुबह न्यू फरक्का एक्सप्रेस के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए थे। दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी और 34 लोग घायल हो गए थे।

Back to top button