NEET परीक्षार्थियों के लिए 13 सितंबर को कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवा : गोयल

नई दिल्ली । राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET) परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कोलकाता मेट्रो ने 13 सितंबर को विशेष सेवा संचालित करने का फैसला लिया है। हालांकि मेट्रो की सामान्य सेवा 14 सितंबर से आम लोगों के लिए शुरू की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बुंदेलखंड दौरे पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, आत्महत्या किए किसानों के परिजनों से की मुलाकात
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, जरूरत के समय में छात्रों की मदद करने के लिए कोलकाता मेट्रो 13 सितंबर को नीट उम्मीदवारों और उनके माता-पिता के लिए विशेष सेवाएं चलाने जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामान्य यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा 14 सितंबर से सुबह 8 से शाम 8 बजे के बीच श्रेणीबद्ध तरीके से फिर से शुरू होगी।
ये भी पढ़ें- यूपी में पूरी तरह से लॉकडाउन खत्म, रविवार को भी खुलेंगे बाजार
मेट्रो रेलवे की प्रवक्ता इंद्राणी बनर्जी ने कहा कि मेट्रो स्टेशनों के गेट पर उम्मीदवारों को प्रवेश पत्र दिखाने पर अभिभावकों के साथ मेट्रो में चढ़ने की अनुमति दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि कोरोना के मद्देनजर मार्च में घोषित लॉकडाउन के कारण मेट्रो सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था।
The post NEET परीक्षार्थियों के लिए 13 सितंबर को कोलकाता मेट्रो की विशेष सेवा : गोयल appeared first on Vishwavarta | Hindi News Paper & E-Paper.

Back to top button