NEET परीक्षा रद करने की मांग, वहीं पहले दिन ही डाउनलोड किए गए करीब 7 लाख प्रवेश पत्र

नई दिल्ली। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने बुधवार को राष्ट्रीय पात्रता व प्रवेश परीक्षा (NEET) के प्रवेश पत्र जारी कर दिए। शुरुआती पांच घंटे में 7 लाख एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए गए।

कांग्रेस सहित तमाम राजनीतिक दल जेईई और नीट परीक्षा स्थगित करने की मांग पर अड़े हैं वहीं परीक्षार्थियों में जल्द से जल्द प्रवेश पत्र डाउनलोड करने को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

शिक्षा मंत्रालय द्वारा उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, एनटीए ने आज दोपहर 12 बजे नीट का एडमिट कार्ड जारी कर दिया। शुरुआती साढ़े पांच घंटों में कुल 15 लाख 97 हज़ार में से 7 लाख से भी ज्‍यादा परीक्षार्थियों ने अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं।

वहीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मुख्य) के लिए कुल 8 लाख 58 हज़ार में से 7 लाख 41 हज़ार परीक्षार्थियों ने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर लिए हैं। सिर्फ़ 332 परीक्षार्थियों ने परीक्षा केंद्र बदलने का अनुरोध किया।

उल्लेखनीय है कि देश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस व डेंटल यूजी पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए नीट का आयोजन होता है।

Back to top button