NDRF के डीजी ने केरल के बताया सामान्य हो रही है हालत

केरल में बाढ़ से हुई तबाही के हालात पर एनडीआरएफ के डीजी संजय कुमार ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘अभी भी हमारी टीमें 10 जिलों में तैनात हैं. ऐसे बहुत से क्षेत्र हैं. जहां जलजमाव बहुत कम हो गया है. मौसम के सुधार के साथ और बरसात की कमी के कारण नदियों के जल स्तर में बहुत कमी आई है अभी स्थिति में सुधार हो रहा है.’NDRF के डीजी ने केरल के बताया सामान्य हो रही है हालत

उन्होंने कहा, ‘एनडीआरएफ ने 17000 लोगों को बाहर निकाला है और इमरजेंसी मेडिकल सहायता पहुंचाई है. इंटीरियर में फंसे लोगों को निकालने का काम जारी है. यातायात के साधन को दोबारा से पटरी पर लाने के लिए प्रयास जारी है. ऐसे बहुत कम क्षेत्र हैं जहां पर एनडीआरएफ या दूसरी टीम पहुंच नहीं पायी है.’

उन्होंने कहा, ‘सड़क द्वारा राहत समग्री पहुंचाई जा रही है, मुझे उम्मीद है कि तेजी से स्थिति सामान्य हो रही है. निश्चित तौर पर जैसे-जैसे यातायात के साधन और संचार व्यवस्था ठीक होगा, मेडिकल सर्विस बहाल होगा, स्थिति में काफी सुधार होगा. राज्य व केंद्र के अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम के कोऑर्डिनेशन से काम हो रहा है.’

कब तक हालात सामान्य होंगे इस सवाल पर एनडीआरएफ डीजी संजय कुमार ने कहा, ‘हमारी टीम अभी भी तैनात है. 10 जिलों की स्थिति में सुधार के साथ रेस्क्यू और विस्थापन के काम पर हमारा फोकस है ताकि लोगों को राहत सामग्री, दवाईयां पहुंचाया जाए. जो लोग फंसे हैं उन्हें निकाला जाए. बारिश के कम होने के साथ-साथ, जलस्तर काफी कम हुआ है. सड़क मार्ग भी खुल रहा है, धीरे-धीरे फ्लाइट भी शुरू हो गई है, रेल यातायात भी शुरू हो गया है. कोच्चि से फ्लाइट शुरू हो गई है.’ उन्होंने कहा, ‘स्थिति में सुधार हो रहा है, जो आवश्यक वस्तुएं हैं उनकी सप्लाई धीरे-धीरे की जा रही है. राज्य की मांग के अनुसार सहायता सामग्री पहुंचाई जा रही है.’

Back to top button