NDA के 40 में से 39 उम्मीदवारों की घोषणा, जानें कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

पटना। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बिहार में bjp ने अपनी सहयोगी पार्टियों के साथ सीट बंटवारा कर लिया है। आज एनडीए बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है।राज्य में लोकसभा चुनाव के मतदान का पहला चरण 11 अप्रैल को शुरू होगा, जबकि सातवां एवं अंतिम चरण 19 मई को होने वाले मतदान के साथ संपन्न होगा। मतों की गणना 23 मई को की जाएगी।
ये भी पढ़ें :-लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की 35 उम्‍मीदवारों की सातवीं लिस्‍ट 
आपको बता दें कि NDA के तीन दलों के बीच पहले ही एक समझौता हो चुका है, जिसके अनुसार भाजपा और जदयू 17—17 सीटों पर जबकि लोजपा छह सीट पर चुनाव लड़ेंगे।वहीँ NDA ने भी अपने सभी 40 उम्मीदवारों में से 39 उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। खगड़िया सीट पर लोजपा का प्रत्याशी तय है लेकिन कौन होगा इसपर अभी मुहर नहीं लगी है।
ये भी पढ़ें :-Loksabha Election 2019 : बसपा ने जारी की 11 उम्मीदवारों की पहली सूची 
जानकारी के मुताबिक बीजेपी कार्यालय में मंच से बीजेपी के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने मीडिया को संबोधित कर एनडीए के सभी उम्मीदवारों के नामों की एक-एक कर घोषणा की और बताया कि लोजपा की तरफ से खगड़िया की सीट पर अभी नाम तय नहीं किया गया है।
जानें कौन कहाँ से लडेगा चुनाव –
पश्चिम चंपारण-संजय जयसवाल
पुर्वी चंपारण- राधा मोहन सिंह
मुजफ्फरपुर-अजय निषाद
महराजगंज-
शिवहर-रमा देवी
मधुबनी- अशोक कुमार यादव
दरभंगा- गोपाल सिंह ठाकुर
उजियारपुर- नित्यानंद राय
बेगूसराय- गिरिराज सिंह
पटना साहिब- रविशंकर प्रसाद
पाटलिपुत्र-राम कृपाल यादव
आरा- आर के सिंह
बक्सर- अश्विनी चौबे
सासाराम- छेदी पासवान
औरंगाबाद-
अररिया- प्रदीप सिंह
जदयू 
वाल्मीकिनगर- बैजनाथ महतो
सीवान- सीवान सिंह
गोपालगंज- आलोक प्रसाद सुमन
जहानाबाद- चंदेश्वर चंद्रवंशी
गया- विजय मांझी
काराकट- महाबली सिंह
मधेपुरा-दिनेश चंद्र यादव
सुपौल- दिनेश्वर
झंझारपुर- आर पी मंडल
सीतामढ़ी- वरुण कुमार
पूर्णिया- संतोष
किशनगंज- महमूद अशरफ
बांका- गिरधारी यादव
भागलपुर- अजय मंडल
मुंगेर- ललन सिंह
नालंदा- कौशलेंद्र कुमार
कटिहार- दुराल चंद्र गोश्वामी
लोजपा 
हाजीपुर- पशुपति पारस
समस्तीपुर- रामचंद्र पासवान
जमुई- चिराग पासवान
नवादा- चंदन कुमार
वैशाली – वीणादेवी

Back to top button