भारतीय थल सेना में NCC एंट्री स्कीम के तहत पाएं नौकरी!

भारतीय थल सेना ‘एनसीसी स्पेशल एंट्री स्कीम’ के तहत 54 भर्तियां करेगी। इन पदों को शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) के आधार पर भरा जाएगा। पदों के लिए विवाहित या अविवाहित पुरुषों के अलावा अविवाहित महिलाएं आवेदन कर सकती हैं। कुल पदों में से कुछ को युद्ध में हताहत हुए थल सैनिकों के आश्रितों के लिए आरक्षित किया गया है।भारतीय थल सेना में NCC एंट्री स्कीम सके तहत पाएं नौकरी!

योग्यता 

मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी विषय में बैचलर डिग्री प्राप्त हो।
एनसीसी की सीनियर डिविजन/ विंग में दो शैक्षणिक वर्ष तक सेवा दी हो।
एनसीसी की ‘सी’ सर्टिफिकेट परीक्षा में ‘बी’ ग्रेड प्राप्त हो।

पाव-भाजी बनाने वाला पाक को मिला खतरनाक सलामी बल्लेबाज

सूचना : युद्ध में हताहत सैनिकों के आश्रितों के लिए ‘सी’ सर्टिफिकेट जरूरी नहीं।

आयु सीमा : 19 से 25 वर्ष। आवेदक का जन्म 2 जुलाई 1992 से पहले और 1 जुलाई 1998 के बाद न हुआ हो।
न्यूनतम कद (पुरुष): 157.5 सेंटीमीटर वजन : कद के अनुपात में हो
न्यूनतम कद (महिला) : 152 सेंटीमीटर जरूरी वजन : 42 किलोग्राम

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख : 15 फरवरी 2017
आवेदन शुल्क : नहीं

‘काबिल’ की तारीफ में, ऐसा रहा ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी सुजैन खान का रिएक्शन!

Back to top button