नवाज शरीफ की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

पाकिस्तान में होने वाले आम चुनाव से पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. नवाज शरीफ और उनके परिवार पर चल रहे भ्रष्टाचार के मामलों पर होने वाली सुनवाई को उन्होंने कोर्ट से एक हफ्ते तक टालने की अपील की थी. लेकिन कोर्ट ने इस अपील को सीधे तौर पर ठुकरा दिया है. कोर्ट आज दोपहर 12.30 के करीब ही फैसला सुना सकता है.नवाज शरीफ की बढ़ी मुश्किलें, भ्रष्टाचार मामले में आज कोर्ट सुनाएगा फैसला

बताया जा रहा है कि अगर कोर्ट का फैसला नवाज शरीफ और मरियम शरीफ के खिलाफ जाता है तो उनके लिए अगले 12 साल तक जेल में ही रहना होगा. साथ ही मरियम के लिए चुनाव लड़ना भी मुश्किल हो सकता है. आपको बता दें कि नवाज शरीफ पर पहले ही चुनाव लड़ने से बैन लगा हुआ है.

गौरतलब है कि उनके खिलाफ चार मामले दर्ज हैं. शरीफ परिवार के वकील ने जवाबदेही अदालत में अर्जियां देकर एवेनफिल्ड भ्रष्टाचार मामले में फैसले की घोषणा में एक हफ्ते की देर करने की मांग की थी.

यह मामला लंदन के पॉश एवेनफिल्ड हाउस में चार फ्लैट का मालिकाना हक रखने से जुड़ा है. शरीफ और उनकी बेटी मरियम की ओर से दायर याचिकाओं में उनके वकील ने पूर्व प्रधानमंत्री की पत्नी कुलसूम नवाज के खराब स्वास्थ्य का जिक्र किया है. वह लंदन के एक अस्पताल में भर्ती हैं, अर्जी के साथ एक मेडिकल रिपोर्ट संलग्न की गई है जिसमें कहा गया है कि कुलसूम गंभीर रूप से बीमार हैं.

गौरतलब है कि शरीफ की पत्नी को गले का कैंसर है, पिछले साल उनके इस बीमारी से ग्रसित होने का पता चला था जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए ब्रिटेन ले जाया गया था. शरीफ परिवार के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले की सुनवाई कर रहे जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मोहम्मद बशीर एवेनफिल्ड मामले में अदालत का फैसला लिखने के लिए अवकाश पर हैं.

Back to top button