नवाज शरीफ और मरियम को सिहाला पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में किया गया शिफ्ट

भ्रष्‍टाचार के मामले में आदियाला जेल में बंद पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम को गुरुवार को इस्‍लामाबाद के सिहाला पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज के विश्राम गृह में शिफ्ट कर दिया गया है. नवाज शरीफ को आदियला जेल में बंद करने को लेकर उनके भाई शहबाज शरीफ ने भी आपत्‍ति जताई थी.नवाज शरीफ और मरियम को सिहाला पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में किया गया शिफ्ट

उन्‍होंने कहा था कि पूर्व प्रधानमंत्री को इस तरह से जेल में रखना गलत है. गौरतलब है कि इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने नवाज शरीफ और उनकी बेटी की अपील पर सुनवाई जुलाई के अंतिम हफ्ते तक के लिए टाल दी है.

 सुनवाई स्थगित होने के साथ ही चुनाव से पहले जेल से बाहर आने और अपनी पार्टी के अभियान में जान फूंकने की उनकी सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया है.  नवाज शरीफ (68) और उनकी बेटी मरियम (44) को पिछले शुक्रवार को लंदन से लाहौर पहुंचने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. उससे पहले अदालत ने उन्हें लंदन में चार आलीशान फ्लैटों पर उनके परिवार के स्वामित्व को लेकर दोषी पाया था.

Back to top button