बादल परिवार पर आरोप लगाकर खुद सोशल मीडिया पर फंसे नवजोत सिद्धू

चंडीगढ़। स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू किसी पर आरोप लगाएं या आरोप उन पर लगे, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ जाती है। बादल के धुर विरोधी सिद्धू ने कहा था कि शिअद-भाजपा सरकार के दौरान बादल परिवार ने प्राइवेट हेलीकॉप्टर पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए। सिद्धू द्वारा बादल परिवार पर निशाना साधते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की लाइन लग गई। किसी ने बादलों को कोसा तो किसी ने सिद्धू को ही आड़े हाथ लिया। सिद्धू का वह वीडियो भी शेयर किया जा रहा है जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस मुन्नी से ज्यादा बदनाम हो गई।बादल परिवार पर आरोप लगाकर खुद सोशल मीडिया पर फंसे नवजोत सिद्धू

सोशल मीडिया पर एक्टिव संदीप शर्मा ने कमेंट्स किया ‘सिद्धू भाजी क्या आप सरकारी गाड़ी व कोठी का लाभ नहीं ले रहे हैं, आप भी तो वही कर रहे हैं।’ मंगत शर्मा ने लिखा, ‘बादलों ने पंजाब की मलाई निकाल ली धर्म की आड़ में।’ गुरप्रीत सिंह बराड़ ने तीखी प्रतिक्रिया दी, ‘जो अपनी जेब से चार पैसे नहीं खर्च कर सकते, वह सरकारी खर्च पर अमेरिका में इलाज करवाते हैं।’

हरजोत संधू ने कांग्रेस को ही लपेटे में लिया और लिखा ‘जिस दिन इनकी सरकार गई, इनका हश्र भी वही होगा। निकल कर सामने आएगा कि हिमाचल दौरे पर ही सबसे ज्यादा पैसे खर्च किए गए।’ मानिक गोयल ने लिखा ‘इसका भी कच्चा चिट्ठा खुलेगा।’ इसके अलावा ‘दाल ही काली है, आरोप लगाना ही उनका काम है’ जैसे कमेंट्स सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।नछत्तर सिंह ने लिखा है ‘सवाल का जवाब तो बादलों को देना चाहिए, सरकारी हेलीकॉप्टर होने के बावजूद निजी हेलीकॉप्टर पर इतना खर्च क्यों हुआ।’ कुछेक लोगों ने यह भी लिखा कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर लेकर गए तो इस पर खर्च तो होना ही है। बहरहाल सोशल मीडिया पर शैरी पा (सिद्धू) एक बार फिर लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Back to top button