नाक के बाल कर देते हैं शर्मिंदा, तो इन 4 तरीकों से पाएं छुटकारा

नाक के बाल

वैसे तो नाक के बाल बेहद काम के होते हैं और नाक के रास्‍ते से धूल और अन्‍य गंदगी सीधे फेंफड़ों तक नहीं पहुंचने देते हैं। लेकिन जब ये बाल इतने बढ़ जायें कि नाक से बाहर निकलने लगें तो बहुत गंदे लगते हैं और शर्मिंदगी का कारण भी बनते हैं। मर्दों को ये समस्या ज्यादा होती है, लेकिन इनसे छुटकारा पाया जा सकता है, चलिये जानें कैसे।नाक के बाल कर देते हैं शर्मिंदा, तो इन 4 तरीकों से पाएं छुटकारा

ट्रिमर या कैंची

बाजार में कई प्रकार के ट्रिमर मौजूद हैं जिनमें नाक के बालों को काटने वाले बैट्री फ्री ट्रिमर ब्लेड भी होते हैं। इससे आप आसानी से नाक के बालों को ट्रिम कर सकते हैं। इसके अलावा नाक के बालों को छोटी कैंची से भी सावधानीपूर्वक काटा जा सकता है।

वैक्सिंग या नोज़ क्रीम

अधिकांश स्‍पा और मैन पार्लर्स में इन दिनों नोज वैक्सिंग की जाती है। इसके लिए एक्‍सपर्ट होते हैं जो नाक के बालों को वैक्सिंग करके निकाल देते हैं। इसके अलावा हेयर रिमूवल क्रीम में नोज़ क्रीम भी आती है जिससे नाक के बाल साफ किये जा सकते हैं।

Back to top button