15वें अमीर व्यक्ति के सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी, दो दिन में 9300 करोड़ की संपत्ति

नई दिल्ली. भारतीय उद्योगपति मुकेश अंबानी दुनिया के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं. उन्होंने वालमार्ट के जिम वाल्टन और रॉब वॉल्टन को पीछे छोड़ दिया है. ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंदेक्स के मुताबिक, वह अलीबाबा के जैक मा को पीछे छोड़ने के काफी करीब हैं. बता दें कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स दुनिया के 500 अमीर लोगों की एक लिस्ट बनाता है जो प्रतिदिन अपडेट करता है.15वें अमीर व्यक्ति के सूची में शामिल हुए मुकेश अंबानी, दो दिन में 9300 करोड़ की संपत्ति

मुकेश अंबानी की संपत्ति 19 जून को 2.75 लाख करोड़ रुपये थी. वहीं जैक मा की संपत्ति 3.11 लाख करोड़ रुपये थी. जैक मा 14वें नंबर पर हैं. मुकेश अंबानी की संपत्ति रिलायंस इंडिया के स्टॉक के बढ़ने से बढ़ी है. दो दिन में उनकी संपत्ति 9400 करोड़ रुपये बढ़ गई. अपनी इस संपत्ति से मुकेश अंबानी अब 56.6 करोड़ बैरल क्रूड ऑयल खरीद सकते हैं. वह अपनी संपत्ति को एक करोड़ ग्राम सोने में भी बदल सकते हैं.

ये हैं दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति

Amazon.com के जेफ बेजोस अभी भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं. उनकी कुल संपत्ति 144.8 बिलियन डॉलर है. इसके बाद माइक्रोसॉफ्ट कॉरपोरेशन के को-फॉउंडर बिल गेट्स का नंबर आता है. उनकी संपत्ति 92.8 बिलियन डॉलर है.

जकरबर्क की संपत्ति

ओपरा विनफ्रे भी 500 अमीर लोगों की लिस्ट में आ गए हैं. 273.36 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ वह 483वें नंबर पर आ गए हैं. फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग चौथे नंबर पर हैं और वह तीसरे नंबर के वारेन बफेट के काफी नजदीक हैं. जुकरबर्ग की कुल संपत्ति 81.6 बिलियन डॉलर है. इस साल उनकी संपत्ति 8.8 बिलियन डॉलर बढ़ी है.

Back to top button