कानपुर : कैंसर रोगियों की मदद के लिए सांसद रेखा ने बढ़ाया हाथ…

कानपुर : स्तन कैंसर के मंडराते खतरे का पता पहले ही चल जाएगा। इसकी जांच अब जेके कैंसर संस्थान में हो सकेगी। राज्यसभा सदस्य एवं प्रख्यात सिने तारिका रेखा ने मैमोग्राफी मशीन के लिए सांसद निधि से 50 लाख रुपये देने का प्रस्ताव भेजा है। शनिवार की शाम को मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से संस्थान में पत्र आया है। निदेशक की ओर से जवाब भेज दिया गया है। जिलाधिकारी की अगुवाई में बनी कमेटी भी अपना प्रस्ताव भेजेगी। जल्द ही मानव संसाधन मंत्रालय की टीम आकर कैंसर इंस्टीट्यूट का निरीक्षण करेगी।कानपुर : कैंसर रोगियों की मदद के लिए सांसद रेखा ने बढ़ाया हाथ...

नगर के सरकारी अस्पतालों में स्तन कैंसर के शुरूआती लक्षणों की जांच करने की कोई सुविधा नहीं है। अक्सर मरीज काफी देर में अस्पताल आता है, जिससे समस्या बढ़ जाती है। जेके कैंसर संस्थान में पिछले साल 1979 स्तन कैंसर के मरीज रजिस्टर्ड हुए। हालांकि यहां कानपुर समेत आसपास के मरीज आते हैं।

डब्लूएचओ के मुताबिक हर साल हो जांच

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के मुताबिक हर साल महिलाओं को स्तन कैंसर की जांच करानी चाहिए। हाई रिस्क ग्रुप की महिलाओं की एक साल में और लो रिस्क ग्रुप की महिलाओं को दो साल में एक बार अवश्य होना चाहिए।

‘मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से पत्र आया है। उसका जवाब भेज दिया गया है। मैमोग्राफी मशीन से महिलाओं और युवतियों को काफी सहुलियत हो जाएगी। ‘

Back to top button