MP: राहुल गांधी ने संतों को राज्यमंत्री बनाने पर ट्वीट कर साधा निशाना

भोपाल। मध्यप्रदेश में 5 संतों को राज्यमंत्री का दर्जा दिए जाने के विवाद में अब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है – ‘बाबा कहते थे बड़ा काम करुंगा, नर्मदा घोटाला नाकाम करुंगा, मगर यह तो मामा ही जाने, अब इनकी मंजिल हैं कहां। मध्यप्रदेश, कयामत से कयामत तक।’ इसके पहले कांग्रेस ने यह आरोप लगाया था कि ये वे संत हैं, जो मध्यप्रदेश में नर्मदा घोटाला उजागर करने वाले थे। वे इस घोटाले को उजगार न करें, इसलिए ही उन्हें राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है।MP: राहुल गांधी ने संतों को राज्यमंत्री बनाने पर ट्वीट कर साधा निशाना

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश सरकार ने कम्प्यूटर बाबा, पं.योगेंद्र महंत, नर्मदानंदजी, हरिहरानंदजी और भय्यूजी महाराज को राज्यमंत्री का दर्जा दिया था। इनमें से कम्प्यूटर बाबा और पं योगेंद्र महंत ने नर्मदा घोटाला उजागर करने की घोषणा की थी। वे इस यात्रा को निकालने के लिए पूरी तैयारी भी कर चुके थे। राज्यमंत्री का दर्जा मिलते ही उनके सुर बदल गए। अब वे घाटों पर जनजागरण करने की बात कहने लगे हैं। बाबाओं का तर्क है कि यदि हम राज्यमंत्री का दर्जा नहीं स्वीकारते तो नर्मदा संरक्षण का काम कैसे आगे बढ़ाते। अब हम कलेक्टरों से अधिकारपूर्वक बात करेंगे?

 
Back to top button