ऐसे बनाये राजगिरा का हलवा

सर्दियों के मौसम में खाने को अगर कुछ गर्म चीज मिल जाए तो पूरा शरीर कुछ समय के लिए गर्माहट महसूस करने लगता है। यही वजह है कि इस मौसम में लोग गाजर, सूजी, आटे का हलवा जमकर खाते हैं। लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं राजगिरा का हलवा बनाने का तरीका। ये हलवा स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी बेहतरीन होता है। जानिए राजगिरा का हलवा बनाने का तरीका-

सामग्री

राजगिरा का आटा, दूध, किशमिश, काजू, बादाम, इलायची, घी, चीनी। 

कैसे बनाएं

राजगिरा हल्वा बनाने के लिए सबसे पहले दूध उबाल कर रखें। अब एक कढ़ाई में घी गरम करने के लिए डाल दें। घी में काजू और बादाम को अच्छे से भून लें और फिर इसमें किशमिश डालें और एक मिनट तक भूनें और निकाल कर साइड में रखें। अब इसी कढ़ाई में राजगिरा का आटा भूनें। इसे चलाते हुए भूनें ताकि आटा जले नहीं। जब आटा हल्का भूरा हो जाए तो उसमें दूध डाल दें। दूध डालते समय ध्यान रखें की आटे में गुठले न पड़ें। इसलिए दूध डलने के बाद इसे अच्छे से चलाएं। इसके बाद इसमें चीनी, मेवे और इलायची पाउडर मिलाएं। जब हल्वा घी छोड़ने लगे को गैस बंद करें और हल्वा सर्व करें।

Back to top button