Moto Z2 Force भारत में आज होगा लॉन्च, देखें Live इसकी खासियत

मोटोरोला आज भारत में साल 2018 का पहला स्मार्टफोन Moto Z2 Force लॉन्च करेगा। फोन की लॉन्चिंग गुरुवार को दोपहर 12 बजे से होगी। लॉन्चिंग का लाइव इवेंट मोटोरोला इंडिया के यूट्यूब चैनल पर देखा जा सकेगा। फोन के साथ कंपनी Moto टर्बो पावर पैक मॉड भी देगी जिसे पिछले साल दिसंबर में लॉन्च किया गया था। इस मॉड की कीमत 5,999 रुपये है। बता दें कि मोटो जेड फोर्स को कंपनी ने पिछले साल जुलाई में पेश किया था।Moto Z2 Force भारत में आज होगा लॉन्च, देखें Live इसकी खासियत

Moto Z2 Force के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसकी बॉडी को 7,000 सीरीज के एल्यूमिनियम से तैयार की गई है। इस फोन में एंड्रॉयड नूगट 7.1.1, 5.5 इंच की क्वॉड एचडी डिस्प्ले, क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर, 4GB और 6GB रैम होगी। फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप भी होगा जिसमें 12 मेगापिक्सल के दो सोनी के IMX386 कैमरे होंगे। वहीं फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा।


यह फोन 64GB और 128GB स्टोरेज के वेरियंट में मिलेगा जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v4.2, NFC, GPS/A-GPS और 2730mAh की बैटरी होगी जो 15W वाले टर्बो चार्जर को सपोर्ट करेगी। कंपनी ने इस फोन के भारत में कीमत के बारे में अभी खुलासा नहीं किया है।

Back to top button