अभी अभी : एंड्रॉयड गो के साथ लॉन्च हुआ मोटो ई5 प्ले, जानिए कीमत व फीचर्स

अप्रैल 2018 में मोटोरोला ने जी और ई सीरीज के तहत 6 नए स्मार्टफोन पेश किए थे। इनमें से मोटो ई5 और ई5 प्लस को कंपनी ने इसी महीने भारत में लॉन्च किए हैं और वहीं अब मोटोरोला ने मोटो ई5 प्ले को बाजार में उतारा है जिसमें एंड्रॉयड ओरियो 8.0 का गो एडिशन दिया गया है, हालांकि मोटो ई5 प्ले अभी केवल अमेरिका और यूरोप में ही उपलब्ध है। भारत में इसके लॉन्च होने की अभी कोई खबर नहीं है।

मोटो ई5 प्ले की कीमत और स्पेसिफिकेशन
फोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 5.3 इंच की 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिस्प्ले, फिंगरप्रिंट सेंसर, स्नैपड्रगैन 425 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी की स्टोरेज है जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

फोन में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। इसके अलावा फोन में 2800mAh की बैटरी और कनेक्टिविटी के लिए 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ, यूएसबी और 3.5 एमएम का हेडफोन जैक मिलेगा। अमेरिकी बाजार में इस फोन की कीमत EUR 109 यानि करीब 8,700 रुपये है। बता दें कि मोटो ई5 प्ले का असली मॉडल 2 जीबी रैम के साथ आता है और उसमें 5.2 इंच की डिस्प्ले है।

Back to top button