Mothers Day 2018: मदर्स डे पर जानिए ऐसी खूबसूरत बातें जिससे अब तक अनजान होंगे आप

अक्सर आपने लोगों को यह कहते हुए सुना होगा कि भगवान हमारा ध्यान रखने के लिए हर जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए उन्होंने मां को बनाया है। मां के प्रति सम्मान और प्यार जताने के लिए उसके बच्चे मदर्स डे मनाते हैं। भारत में मातृ दिवस 13 May को मनाया जाता है। आइए इस मदर्स डे पर जानते हैं वह 5 दिलचस्प कारण जिसके बारे में बहुत कम ही लोग कुछ जानते हैं।Mothers Day 2018: मदर्स डे पर जानिए ऐसी खूबसूरत बातें जिससे अब तक अनजान होंगे आप

पहला मदर्ड डे 1908 को अमेरिका के वेस्ट वर्जीनिया और फिलाडेल्फिया में मनाया गया था।

9 मई 1914 को अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने एक लॉ पास किया था जिसमें लिखा था कि मई महीने के हर दूसरे रविवार को मदर्ड डे मनाया जाएगा।

मदर्स डे अमेरिका, भारत और कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है लेकिन यूके में मदर्ड डे 6 मार्च को मनाया जाता है।

ईसाई इस दिन को वर्जिन मेरी का दिन मानते हैं। इस दिन वो उन्हें फूल और गिफ्ट्स देकर प्रार्थना करते हैं। चीन में मदर्स डे के दिन मां को गिफ्ट में गुलनार का फूल दिया जाता है।

Back to top button