Monsoon में सुबह-सुबह इन 3 तरीकाें से करें Skin Care

बारिश के मौसम में जितना जरूरी सेहत का ख्याल रखना होता है उतनी ही हमारी स्किन को भी एक्सट्रा केयर की जरूरत हाेती है। दरअसल नमी और उमस के कारण हमारी त्वचा चिपचिपी हो जाती है। ऐसे में आपको कुछ आसान टिप्स देने जा रहे हैं आप इन टिप्स की मदद से बरसात में भी स्किन का ख्याल रख सकती हैं।
बारिश का मौसम भले गर्मी से राहत दिलाता है लेकिन ये अपने साथ कई सारी स्वास्थ्य समस्याएं लेकर आता है। साथ ही ये हमारी स्किन के लिए भी चुनौती भरा हो सकता है। इस मौसम में हमें अपनी स्किन का भी खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। दरअसल इस मौसम में नमी और उमस बढ़ जाती है। ऐसे में हमारी स्किन चिपचिपी और बेजान नजर आने लगती है।
साथ ही मुंहासे की भी समस्या देखने को मिलती है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपनी त्वचा की देखभाल करने के लिए सही रूटीन फॉलो करें। आपको बता दें कि स्किन केयर के लिए सही रूटीन अपनाने से आपकी त्वचा भी चमकदार नजर आएगी, साथ ही आप इनसे जुड़ी दिक्कतों से बची रहेंगी।
आज का हमारा लेख भी इसी विषय पर है। हम आपको स्किन केयर रूटीन के कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिसे आपको जरूर आजमाना चाहिए। इससे आप बरसात के मौसम में भी त्वचा को हेल्दी रख सकती हैं। आइए उन टिप्स के बारे में जानते हैं विस्तार से –
गुलाब जल से साफ करें चेहरा
बरसात के मौसम में आप जब भी सुबह सोकर उठे तो चेहरे को धुलते समय गुलाब जल जरूर लगाएं। गुलाब जल स्किन को टोन करने का काम करता है। साथ्र ही ये ओपन पोर्स को बंद करने का काम करता है। ये चेहरे की गंदगी को हटाने में भी मददगार है। इससे अपकी स्किन को तो ठंडक मिलती ही है, साथ ही ये त्वचा काे हाइड्रेट भी रखता है। ये पिंपल्स से भी बचाने में मददगार होता है। ऐसे में आपको रोजाना स्किन पर गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए।
नीम फेसपैक भी है बेस्ट
आपकाे बता दें कि स्किन से जुड़ी समस्याओं को ठीक करने के लिए नीम बेहद कारगर मानी जाती है। ऐसे में आप सुबह के समय अपने चेहरे को नीम के फेसवॉश से भी साफ कर सकती हैं। इससे मुंहासे की समस्या से भी छुटकारा मिलेगा। नीम स्किन की गहराई से सफाई करता है। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक गुण किसी भी तरह की इन्फेक्शन से हमारी स्किन काे बचाता है।
सही मॉइस्चराइजर चुनें
जब भी आप चेहरे को धुलें तो मॉइस्चराइज करना न भूलें। हालांकि आपको सही मॉइस्चराइजर का चयन करना बेहद जरूरी है। बरसात में ऐसे मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है जो एक्सट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर सकें। दरअसल, उमस के कारण हमारी स्किन पहले से ही ऑयली नजर आती है, ऐसे में ऑयल-फ्री, जेल-बेस्ड या वॉटर-बेस्ड मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इससे आपकी स्किन भी हाइड्रेट रहेगी।