नाश्ते में बनाए मूंगदाल की खस्ता करारी कचौडी

मूंगदाल कचौडी के लिये आवश्यक सामग्री

मैदा – Refined Flour – 2 कप (260 ग्राम)

नमक – Salt – 1/2 छोटी चम्मच

अजवाइन – Carom Seeds – 1/2 छोटी चम्मच

घी – Ghee – 1/4 कप (50 ग्राम)

स्टफ्फिंग के लिये

मूंग दाल – Moong Dal – 1/2 कप (100 ग्राम)

तेल – Oil – 3 बड़े चम्मच

जीरा साबुत – Cumin Seeds – 1/2 छोटी चम्मच

सोंफ – Fennel Seeds – 1 छोटी चम्मच, दरदरी कुटी हुई

धनिया पाउडर – Coriander Powder – 1 छोटी चम्मच

हींग – Asafoetida – 1 पिंच

हल्दी पाउडर – Turmeric Powder – 1/4 छोटी चम्मच

बेसन – Gram Flour – 1/4 कप

हरी मिर्च – Green Chilli – 1 छोटी चम्मच, बारीक कटी हुई

अदरक – Ginger – 1 छोटी चम्मच, ग्रेटेड

लाल मिर्च – Red Chilli Powder – 1.5 छोटी चम्मच

अमचूर पाउडर – Dry Mango Powder – 1/2 छोटी चम्मच

कसूरी मेथी – Dry Fenugreek Leaves – 1 छोटी चम्मच

गरम मसाला – Garam Masala – 1/4 छोटी चम्मच

नमक – Salt – 1/2 छोटी चम्मच

बेकिंग सोडा – Baking Soda – 1/8 छोटी चम्मच

डो बनाने की विधि

बाउल में 2 कप मैदा, 1/2 छोटी चम्मच नमक, 1/2 छोटी चम्मच अजवाइन (क्रश करके) और 1/4 कप घी डालिये.  इन्हें अच्छे से मिला कर थोड़ा-थोड़ा पानी डाल कर मुलायम डो गूंधिये.  इन्हें ढक कर 15-20 मिनट के लिये रख दीजिये.

स्टफ्फिंग बनाने की विधि

1/2 कप मूंग की दाल को अच्छे से धो कर 2 घंटे के लिये भिगो दीजिये.  समय पूरा होने पर मिक्सर जार में भीगी हुई दाल पानी हटा कर डालिये.  इसे बिना पानी डाले दरदरा पीस लीजिये.  अब पेन में 3 बड़े चम्मच तेल डाल कर गरम कीजिये.

गरम तेल में 1/2 छोटी चम्मच जीरा, 1 छोटी चम्मच दरदरी कुटी सौंफ, 1 छोटी चम्मच धनिया पाउडर, 1 पिंच हींग, 1/4 छोटी चम्मच हल्दी पाउडर, 1/4 कप बेसन, 1 छोटी चम्मच बारीक कटी हुइ हरी मिर्च और 1 छोटी चम्मच ग्रेटेड अदरक डालिये.  इन्हें लो-मीडियम फ्लेम पर 3-4 मिनट भूनिये.

ढ़ाही में तेल गरम कीजिये, तेल कम गरम होना चाहिये और फ्लेम लो होनी चाहिये.  गरम तेल में कुछ कचौडी तलने डालिये, इन्हें 4-5 मिनट तलने दीजिये.  जब कचौडी तैर कर ऊपर आ जाएं, फ्लेम मीडियम करके इन्हें पलट-पलट कर गोल्डन ब्राउन होने तक तल कर निकाल लीजिये.

दूसरी बार कचौडी डालने से पहले तेल का टेम्परेचर कम कर लीजिये.  फिर इन्हें भी इसी तरह तल कर निकाल लीजिये.  इस तरह मूंगदाल की खस्ता कचौडी बनकर तैयार हो जाएँगी.  इन्हें परोसिये और इनके स्वाद का आनंद लीजिये.

सुझाव

डो को नरम गूंधना है.

दाल पीसते समय पानी बिल्कुल नहीं डालना है.

स्टफ्फिंग बनाते समय फ्लेम लो-मीडियम रखनी है. इसमें बेसन ज़रूर मिलाना है, इससे नमी दूर होती है और कचौडी की शेल्फ लाइफ बड़ जाती है.

कचौडी को भरकर अच्छे से बंद करके हल्के हाथ से दबा कर बढ़ाएं.

इन्हें बहुत ही कम गरम तेल में तलना है और फ्लेम भी लो होनी चाहिये.

Back to top button