टोक्यो ओलंपिक में भारत को मिली पहली कामयाबी, वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता…

भारतीय की पुरुष हॉकी टीम और निशानेबाज सौरभ चौधरी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. हॉकी टीम ने न्यूजीलैंड को कांटे के मुकाबले में 3-2 से हरा दिया है. भारत की जीत के हीरो हरमनप्रीत रहे. उन्होंने दो गोल किया. वहीं, सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गए हैं.

मीराबाई चानू ने जीता रजत पदक

टोक्यो ओलंपिक में भारत को पहली कामयाबी मिली है. वेटलिफ्टिंग में मीराबाई चानू ने रजत पदक जीता है. स्नैच के बाद मीराबाई चानू दूसरे नंबर पर थीं.

इसके बाद क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में मीराबाई चानू 110 किग्रा उठाने में कामयाब रहीं. दूसरे प्रयास में मीराबाई चानू 115 किग्रा वजन उठाने में सफल रहीं. हालांकि वह तीसरे प्रयास में नाकाम रहीं और रजत पदक से संतुष्ट होना पड़ा.

Back to top button