केरल में राहत-बचाव अभियान तेज करे रक्षा मंत्रालय: PM मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को रक्षा मंत्रालय से केरल में राहत और बचाव अभियान और तेज करने को कहा है. राज्य में बाढ़ की भीषण स्थिति बनी हुई है. प्रधानमंत्री ने गुरुवार को सुबह केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से भी बातचीत की.केरल में राहत-बचाव अभियान तेज करे रक्षा मंत्रालय: PM मोदी

प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, ‘ हमने राज्य में बाढ़ की स्थिति पर चर्चा की और रक्षा मंत्रालय से राज्य में राहत और बचाव अभियान को तेज करने को कहा है. केरल के लोगों की सुरक्षा और बेहतरी के लिए मैं प्रार्थना कर रहा हूं.’ मोदी ने बुधवार शाम विजयन से कहा था कि केंद्र सरकार केरल के साथ मजबूती से खड़ी है और हर संभव सहायता पहुंचाने के लिए तैयार है. अधिकारियों ने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से 47 लोगों की मौत हो चुकी है और 14 जिलों में से 12 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल में मूसलाधार बारिश की वजह से आई बाढ़ से हुए जानमाल के नुकसान पर गुरुवार को दुख जताया और लोगों का आह्वान किया कि वे प्रभावितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में बढ़चढ़कर योगदान दें. गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘बाढ़ के पानी का स्तर बढ़ने की वजह से मैं केरल के लोगों के लिए बहुत चिंतित हूं. हजारों लोग फंसे हुए हैं. राहत शिविर भर चुके हैं. बहुत लोगों की जान चली गयी है.’ उन्होंने कहा, ‘यह आगे बढ़कर मदद करने का समय है. कृपया मुख्यमंत्री राहत कोष में दिल खोलकर योगदान दें.’

Back to top button