MHT CET Result 2018: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के नतीजे जारी

MHT CET Result 2018: डायरेक्टोरेट ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने आज महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एमएचटी सीईटी) 2018 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. परीक्षार्थी अपना रिजल्ट dtemaharashtra.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. बता दें कि यह परीक्षा 10 मई 2018 को आयोजित की गई थी. महाराष्ट्र में स्थित इंजीनियरिंग और फार्मेसी कॉलेजों में दाखिले के लिए इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है.

MHT CET 2018 Result ऐसे चेक करें रिजल्ट

– dtemaharashtra.gov.in पर जाएं
– Result के लिंक पर क्लिक करें
– एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालें. सब्मिट करें. आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा.
– इसका प्रिंट आउट ले लें.

MHT CET 2018 ऑफलाइन मोड में मल्टीपल च्वॉइस क्वेश्चन पूछे गए थे. परीक्षा में तीन पेपर थे- पेपर 1 (मैथ्स), पेपर 2 (फिजिक्स व केमिस्ट्री) और पेपर 3 (बायोलॉजी). इन तीनों पेपरों का वेटेज 100 मार्क्स होता है.

कैसे करे बेस्ट करियर का चुनाव

इस परीक्षा के जरिए निम्नलिखित कोर्सेज में एडमिशन मिलता है-

B.E/B.TECH AND B.PHARM./ PHARM. D. COURSES
AND B. Sc. (Honours) (Agriculture) / B.Sc. (Honours) (Horticulture) / B.Sc. (Honours) (Forestry) / B.Tech. (Agriculture Engineering) / B.Tech. (Food Technology) / B.Sc. (Honours) (Community Science) / B. Tech. (Bio-Technology) / B.F.Sc. (Fisheries) / B.Sc. (Honours) (Animal Husbandry)

Back to top button