मेसी ने दिग्गज फुटबॉलरों को हराकर रिकॉर्ड 8वीं बार जीता बैलन डी’ओर अवॉर्ड!
अर्जेंटीना और इंटर मियामी के कप्तान लियोनेल मेसी ने रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी ओर का खिताब जीता। मैसी ने हालैंड और कायलिन मबापे को पीछे छोड़ा। वहीं बार्सिलोना की एटना बोनमाती ने महिला बैलन डी ओर अवॉर्ड अपने नाम किया। पेरिस में बैलन डी ओर का रंगारंग समारोह आयोजित हुआ। इसके अलावा बेलिंगघम ने कोपा ट्रॉफी जीती। हालैंड ने गर्ड मुलर ट्रॉफी अपने नाम की।
अर्जेंटीना और इंटर मियामी के कप्तान लियोनेल मेसी ने पेरिस में आयोजित रंगारंग समारोह में रिकॉर्ड आठवीं बार बैलन डी’ओर ट्रॉफी अपने नाम की। मेसी ने मैनचेस्टर सिटी के स्ट्राइकर अर्लिंग हालैंड और पेरिस सेंट जर्मेन के कायलिन मबापे को पीछे छोड़कर अवॉर्ड जीता।
36 साल के मेसी के लिए यह सीजन यादगार रहा। कतर में पिछले साल उन्होंने पहली बार फीफा विश्व कप खिताब जीता। मेसी ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में 55 मैचों में 32 गोल दागे और 25 में सहायक की भूमिका निभाई। उन्होंने 2023 सीजन में पेरिस सेंट जर्मेन को लीग 1 खिताब जीतने में मदद की। वहीं, इंटर मियामी को इस साल लीग्स कप में जीत दिलाई।
अर्जेंटीना को दिलाया विश्व कप खिताब
लियोनेल मेसी के लिए कतर में विश्व कप अभियान शानदार रहा। उन्होंने अर्जेंटीना को तीसरी बार खिताब जीतने में अहम भूमिका निभाई। वर्ल्ड कप में सात मैचों में मेसी ने सात गोल दागे जबकि तीन में सहायक की भूमिका निभाई। मेसी ने फाइनल में दो गोल दागे, जिसमें अर्जेंटीना ने फ्रांस को पेनल्टी के जरिये हराया था।
फीफा वर्ल्ड कप फाइनल में कायलिन मबापे ने फ्रांस की तरफ से लुसैल स्टेडियम में हैट्रिक जमाई थी। लियोनेल मेसी को फाइनल में मैन ऑफ द मैच चुना गया जबकि उन्होंने गोल्डन बॉल का खिताब भी अपने नाम किया। गोल्डन बॉल टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को दिया जाता है।
मेसी का रिकॉर्ड
लियोनेल मेसी फीफा वर्ल्ड कप इतिहास के पहले खिलाड़ी बने, जिन्होंने ग्रुप-चरण, अंतिम-16, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल और फाइनल में गोल दागे। इस बीच कायलिन मबापे ने 43 मैचों में 41 गोल दागे और 10 में सहायक की भूमिका निभाई। हालैंड ने 53 मैचों में 52 गोल दागे और 9 में सहायक की भूमिका निभाई।
बोनमती ने जीता महिलाओं का बैलन डी’ओर अवॉर्ड
एटना बोनमती ने महिला बैलन डी’ओर अवॉर्ड जीता। उन्होंने सैम कर और सलमा पारालुएलो को पीछे छोड़ा। बोनमती ने स्पेन के साथ महिलाओं का वर्ल्ड कप 2023 खिताब जीता और साथ ही गोल्ड बॉल अवॉर्ड जीता। 25 साल की मिडफील्डर ने बार्सिलोना के साथ पिछले सीजन में ला लीगा खिताब जीता और महिला चैंपियंस लीग भी जीती। बोनमती ने पहली बार खिताब जीता।