बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्‍न, 16 एजेंडा पर लगी मुहर

पटना। बुधवार को सीएम नीतीश कुमार की अध्‍यक्षता में बिहार कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक में कुल 16 एजेंडा पर मुहर लगी। राज्‍य के चिकित्‍सकों/चिकित्‍सा शिक्षकों के लिए केंद्रीय डायनेमिक एसीपी के लाभ का हूबहू लागू करने की स्‍वीकृति प्रदान की गई।बिहार कैबिनेट की बैठक संपन्‍न, 16 एजेंडा पर लगी मुहर

इन प्रमुख एजेंडों पर लगी मुहर

– अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण विभाग के नियंत्रणाधीन राज्‍य के संचालित एवं निर्मित तथा निकट भविष्‍य में संचालित होने वाले छात्रावासों के लिए छात्रावास प्रबंधक के 37 पदों का सृजन किया गया।

– उच्‍च न्‍यायालय के आदेश का पालन करते हुए भागलपुर के तत्‍कालिन जिला अवर निबंधक मो. कमाल अशरफ को फिर से सेवा में बहाल किया जायेगा।

– राज्‍य के चिकित्‍सकों/चिकित्‍सा शिक्षकों के लिए केंद्रीय डायनेमिक एसीपी के लाभ का हूबहू लागू करने की स्‍वीकृति दी गई।

Back to top button