ट्रेन के अलग अलग हॉर्न के मतलब होते हैं, बिल्कुल अलग अलग जाने इसका मतलब

इस बार हम आपको ट्रेन के हॉर्न के बारे में बता रहे हैं। ये बताएंगे कि ट्रेन जब छोटी हॉर्न देती है तो उसका क्या मतलब होता है और जब बड़ी हॉर्न देती है तो उसका क्या मतलब होता है। इन हॉर्न के जरिए ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड के बीच तालमेल होता है।
आइए जानते हैं ट्रेन के अलग-अलग हॉर्न का क्या मतलब होता है?

एक बार छोटा हॉर्न-

अगर ड्राइवर ने एक बार छोटा हॉर्न बजाया, तो इसका मतलब है कि ट्रेन यार्ड में जाने के लिये तैयार है। मतलब ट्रेन धुनाई के लिए तैयार है।

दो बार छोटे हॉर्न-

जब ड्राइवर दो बार छोटा हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब वो गार्ड से ट्रेन चलाने के लिये सिग्नल मांग रहा है।

तीन बार छोटे हॉर्न-

ट्रेन चलाते वक्त अगर ड्राइवर तीन बार छोटे हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब है गाड़ी अपना नियंत्रण खो चुकी है, गार्ड अपने डिब्बे में लगे वैक्युम ब्रेक लगाये।

चार बार छोटे हॉर्न-

ड्राइवर अगर एक लम्बा और एक छोटा हॉर्न बजाता है तो इसका मतलब चालक गार्ड को संकेत दे रहा है कि ट्रेन चलने से पहले ब्रेक पाइप सिस्टम चेक कर लें, ब्रेक ठीक काम कर रहा है या नहीं।

दो लम्बा और दो छोटा हॉर्न-

ड्राइवर अगर दो लम्बा और दो छोटा हॉर्न दिया जा रहा है तो ड्राइवर गार्ड को इंजन पर बुलाने का संकेत दे रहा है।

लगातार लम्बा हॉर्न-

अगर ड्राइवर लगातार लम्बा हॉर्न दे रहा है तो इसका मतलब है ट्रेन बिना रुके स्टेशन को पार कर रही है।

रुक-रुक कर लम्बा हॉर्न-

अगर ड्राइवर रुक-रुक कर लम्बा हॉर्न दे रहा है तो इसका मतलब ट्रेन किसी रेलवे क्रासिंग को पार कर रही है और सड़क मार्ग से आने-जाने वाले लोगों को सतर्क कर रही है।

एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा हॉर्न-

एक लम्बा एक छोटा फिर से एक लम्बा एक छोटा हॉर्न दिया जा रहा है तो इसका मतलब है टुकड़ों में बंट गई है।

दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न-

अगर दो छोटे और एक लम्बा हॉर्न दिया जा रहा है तो इसका मतलब है किसी ने ट्रेन की इमरजेंसी चैन खीचीं है या फिर गार्ड ने वैक्युम ब्रेक लगाया है।

6 बार छोटे हॉर्न-

अगर ड्राइवर 6 बार छोटा हॉर्न देता है तो इसका मतलब है किसी तरह का कोई बड़ा खतरा हो सकता है।

Back to top button