मायावती ने PM मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण को बताया चुनावी रैली के भाषण जैसा

लखनऊ। बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लालकिले की प्रचीर से दिए गए संबोधन को चुनावी भाषण बताया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर मोर्चे पर फेल हो गए हैं। उनके लंबे-चौड़े भाषण से सवा सौ करोड़ के देशवासियों को न तो नई ऊर्जा मिली और न ही कोई उम्मीद जगी। बसपा प्रमुख मायावती ने कहा कि आजादी के मौके पर प्रधानमंत्री के वार्षिक भाषण का महत्व होता है। इसलिए इस मौके पर दिए जाने वाले भाषण का प्रयोग राजनीतिक तौर पर नहीं करना चाहिए।मायावती ने PM मोदी के स्वतंत्रता दिवस के भाषण को बताया चुनावी रैली के भाषण जैसा

सिर्फ सवा चार साल की उपलब्धियां गिनाईं

पीएम मोदी को ऐसा भाषण संसद में देना चाहिए था। पीएम ने पेट्रोल-डीजल, महंगाई, बेरोजगारी व लगातार गिर रही भारतीय मुद्रा आदि समस्याओं पर एक शब्द भी नहीं बोला। जबकि आज पूरी दुनिया में इसकी गूंज है। विदेशों में बसे भारतीय इससे बुरी तरह प्रभावित हो रहे हैं। मायावती ने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषण में सरकार के सवा चार साल का ही बखान करते रहे। ऐसा लग रहा था जैसे वे लाल किले से नहीं बल्कि चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं। 

Back to top button