14 मई को आ सकते हैं MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

MP board result 2018: मध्‍यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MPBSE) 10वीं और 12वीं के पेपर जांच कर लिए गए हैं. अब ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम अपलोड करने की तैयारी जोरो पर चल रही है. सूत्रों के अनुसार MPBSE बोर्ड 14 मई को परिणामों की घोषणा कर सकता है. परीक्षा देने वाले छात्र ऑफिशियल वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस साल 10वीं और 12वीं के करीब 20 लाख छात्रों ने परीक्षाएं दी थीं.14 मई को आ सकते हैं MP बोर्ड के 10वीं और 12वीं के नतीजे, ऐसे देखें रिजल्ट

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 10वीं की परीक्षा 5 मार्च से 31 मार्च तक आयोजित की गई थींं. वहीं 12वीं की परीक्षा 1 मार्च से 3 अप्रैल तक चली थीं. इस साल 10वीं के 11 लाख से ज्यादा छात्र परीक्षा में शामिल हुए हैं. वहीं 12वीं में 7,69,000 छात्रों ने हिस्सा लिया था.

साल 2017 में MP 12वीं का बोर्ड रिजल्ट 12 मई 2017 को सुबह 9.30am बजे जारी कर दिया गया था. सैय्यम जैन ने 12वीं में टॉप किया था. सैय्यम ने 500 में कुल 485 अंक हासिल किए थे. पिछले साल करीब 20 लाख छात्रों ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा में हिस्सा लिया था.

पिछले साल MPBSE ने पहली बार यूनिक क्विक रेस्पॉन्स (QR) कोड को इंट्रोड्यूस किया था. पिछले साल 67.87% छात्र पास हुए थे. 12वीं की परीक्षा देने वाले 6,90,323 छात्रों में 4,07,950 छात्र पास हुए थे. 

Back to top button