Maruti की इस कार की बिक्री गिरी सबसे ज्यादा, सामने आया ये बड़ा कारण..

यात्री कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) इंडिया की बिक्री इस साल अप्रैल महीने में 17.20 प्रतिशत गिरकर 1,43,245 यूनिट पर गई. कंपनी ने बुधवार को इस बारे में जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल अप्रैल में उसने 1,72,986 वाहनों की बिक्री की थी.

बिक्री गिरकर 1,34,068 यूनिट पर आई

आलोच्य माह के दौरान कंपनी की घरेलू बिक्री पिछले साल के 1,64,978 वाहनों से 18.70 प्रतिशत गिरकर 1,34,068 वाहनों पर आ गयी है. इस दौरान आल्टो समेत मिनी कारों की बिक्री 37,794 इकाइयों की तुलना में 39.80 प्रतिशत गिरकर 22,766 इकाइयों पर आ गयी.

पतंजलि : 4,325 करोड़ रुपये की बोली हुई मंजूर

कई कारों की बिक्री गिरी

अप्रैल महीने के दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 83,834 यूनिट से 13.90 प्रतिशत गिरकर 72,146 इकाइयों पर आ गयी. मध्यम आकार की सेडान सिआज की बिक्री भी 5,116 इकाइयों से गिरकर 2,789 इकाइयों पर आ गई.

विटारा ब्रिजा और एस-क्रॉस की बिक्री बढ़ी
विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा जैसे यूटिलिटी वाहनों की बिक्री इस दौरान 20,804 इकाइयों की तुलना में 5.90 प्रतिशत बढ़कर 22,035 इकाइयों पर पहुंच गयी. इस दौरान कंपनी का निर्यात भी 14.60 प्रतिशत बढ़कर 9,177 इकाइयों पर पहुंच गया.

Back to top button