इस करवा चौथ को बनाएं और भी खास, इस स्टाइल में पहनें बनारसी साड़ी

लखनऊ। हर साल आने वाला करवा चौथ का पर्व इस बार बहुत ही ख़ास होने वाला है क्योंकि इस बार यह कोरोना काल के बीच मनाया जाने वाला है। वैसे हर साल करवाचौथ पर महिलाओं की पहली पसंद बनारसी साड़ी होती है जो अपने आप में ही बड़ी बेहतरीन होती है।

आजकल बदलता वक्त है और इसी के साथ ट्रेडिशनल साड़ी को पहनने के कई स्टाइलिश तरीके आ गये हैं। आजकल साड़ी को इंडो-वेस्टर्न स्टाइल में भी पहना जाता है। इसके अलावा साड़ी को जैकेट और टॉप के साथ भी पहनते है। वैसे इस बार आप अगर करवा चौथ पर बनारसी साड़ी पहनने वाली हैं, तो हम आपको बनारसी साड़ी पहनने के ऐसे स्टाइलिश तरीके बता रहे हैं आइए जानते हैं।

*- आप बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज, हॉल्टर नेक ब्लाउज आदि पहनकर खूबसूरत दिखाई दे सकती हैं।

*- आप बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न को बदल सकती हैं। उसके साथ आप बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुल स्लीव ब्लाउज आदि पहन सकती हैं।

*- आप बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज पहनकर कूल दिख सकती हैं।

*- आप बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज में पहनने के लिए ब्लाउज और ज्वैलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर लेंगी तो भी अच्छा होगा।

*- पुरानी बनारसी साड़ी को आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, -कोट, प्लाजों पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर नया लुक दे सकती हैं।

इस तरह आप करवाचौथ के दिन खूबसूरत और स्टाइलिश दिख सकती हैं।

Back to top button