ऐसे बनायें टेस्टी स्पाइसी अनानास टिक्का

अनानास खाना ज्यादातर लोगों को पसंद होता है इसका स्वाद बहुत ही खट्टा और मीठा होता है इसलिए आज हम आपके लिए अगर आपको भी अनानास खाना पसंद है तो आज हम आपके लिए स्पाइसी अनानास टिक्का बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं खाने में बहुत ही टेस्टी होते हैं और इन्हें देखकर आप खुद को इन्हें खाने से रोक नहीं पाएंगे तो आइए जानते हैं स्पाइसी अनानास टिक्का बनाने की रेसिपी. 

सामग्री

अनानास के टुकड़े- 400 ग्राम,लाल मिर्च- 1/2 टीस्पून,नमक- 1,टीस्पून,तेल- 1 टीस्पून

अगर एक बार आपने लिया इस आलू करी का ये बांग्ला स्वाद, हमेशा रहेगा आपको याद

विधि

1- स्पाइसी अनानास टिक्का बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरे में ऊपर बताई गई सभी सामग्रियों को लेकर अच्छे से मिला लें, और फिर इसे 20 मिनट के लिए ढक कर रख दें, जिससे यह अच्छे से मैरीनेट हो जाए. 

2- अब अनानास के टुकड़ों को एक सीख में पिरोकर बेकिंग ट्रे में रखें और फिर इसे ओवन में रखकर 350°F/180°C पर 10 से 15 मिनट बेक करें. 

3- लीजिये आपके अनानास का बनकर तैयार हैं. अब इन्हें गरमा गरम सर्व करें.

Back to top button