मध्य प्रदेश की सरकार बना रही है ऐसी पॉलिसी,अब नहीं होगी एंबुलेंस से अफीम की तस्करी

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि राज्य में एंबुलेंस का दुरुपयोग करने पर सरकार पॉलिसी बनाएंगी। उन्होंने कहा कि हमने इसके लिए एक कमेटी बनाई है। इस कमेटी में गृह मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवहन विभाग के अफसरों को नियुक्त किया जाएगा। एंबुलेंस के माध्यम से कोई आपराधिक घटना न हो कमेटी इस पर काम करेगी। सरकार का यह फैसला एंबुलेंस से अफीम और अन्य मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के लिए है।  

मध्य प्रदेश की सरकार बना रही है ऐसी पॉलिसी,अब नहीं होगी एंबुलेंस से अफीम की तस्करीभूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह बात सही है कि राज्य में अलग-अलग तरीके से अफीम की तस्करी हो रही है। उन्होंने कहा कि मंदसौर, रतलाम और नीमच में देखने को मिला है कि यहां काफी संख्या में एंबुलेंस हैं। उन्होंने कहा कि अब इन एंबुलेंसों की जांच की जाएगी। बता दें कि भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसौदिया ने आरोप लगाया था कि मध्य प्रदेश में एंबुलेंस में मरीज ले जाने की आड़ में अफीम की तस्करी की जा रही है। 

इस पर गृहमंत्री ने कहा कि तस्करी रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में एंबुलेंस के लिए कोई स्पष्ट नियम नहीं हैं इसलिए कोई भी व्यक्ति आसानी से एंबुलेंस चलवा सकता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब नियम के तहत ही राज्य में एंबुलेंस चलायी जाएगी। 

 
Back to top button