पाकिस्तान: सवा सौ ट्रांसजेंडर भी पर्यवेक्षक बनकर कराएंगे निष्पक्ष आम चुनाव

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में 25 जुलाई को होने वाले चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर नजर रखने के लिए विभिन्न मतदान केंद्रों पर ट्रांसजेंडर समुदाय के 125 सदस्य पर्यवेक्षक के रूप में तैनात रहेंगे. ‘एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की खबर के मुताबिक ट्रस्ट फॉर डेमोक्रेटिक एडुकेशन एंड एकांउटेबिलिटी ने इन्हें प्रशिक्षण दिया है.पाकिस्तान: सवा सौ ट्रांसजेंडर भी पर्यवेक्षक बनकर कराएंगे निष्पक्ष आम चुनाव

यह एक गैर सरकारी संगठन है जो लोगों और सिविल सोसाइटी को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों और जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है. पर्यवेक्षक के तौर पर इनका काम मतदान केंद्रों पर समाज के संवेदनशील तबकों के साथ भेदभाव या उनके अधिकारों के हनन का ब्योरा रखना होगा. विभिन्न अध्ययनों के मुताबिक पाकिस्तान में ट्रांसजेंडरों की संख्या कम से कम पांच लाख है. 25 जुलाई को होने वाले इस चुनाव में ट्रांसजेंडर समुदाय के 13 सदस्य भी चुनाव लड़ रहे हैं.

Back to top button