UP: लखनऊ की नेहा ने UP CPAT 2017 में मारी बाजी, बनी TOPPER

लखनऊ. यूपी के 43 सेंटर्स पर 4 अक्टूबर को आयोजित UP CPAT EXAM 2017 का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ की रहने वाली छात्रा नेहा भल्ला ने इस परीक्षा में टॉप किया है। वह 568 अंक पाकर प्रदेश में पहले स्थान पर हैं। कैंडिडेट्स http://www.cpatup2017.in/ की वेबसाइट पर जाकर रिज़ल्ट चेक कर सकते है। बता दें, इस बार यूपी सीपैट एग्जाम कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी एलयू को सौंपी गई थी।
UP: लखनऊ की नेहा ने UP CPAT 2017 में मारी बाजी, बनी TOPPER

 लखनऊ में बनाएं गए थे 24 सेंटर्स…

– 4 अक्टूबर 2017 को यूपी के 43 सेंटर्स पर 21 हजार 62 कैंडिडेट्स ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (यूपी सीपैट एग्जाम-2017) दिया था। यूपी गवर्नमेंट ने कंबाइंड प्री-आयुष टेस्ट (यूपी सीपैट एग्जाम-2017) को कंडक्ट कराने की जिम्मेदारी इस बार लखनऊ यूनिवर्सिटी को सौंपी थी।
– लखनऊ, गोरखपुर, आगरा, बनारस, बरेली में एग्जाम के लिए सेंटर्स बनाएं गये थे। इसमें 24 सेंटर्स लखनऊ में बनाएं गये थे। कैंडीडेट्स को 12 बजे एग्जाम सेंटर्स पर पहुंचने के लिए निर्देश दिया गया था। एग्जाम 1 बजे से शुरू होकर 4 बजे समाप्त हुआ था।
– बता दें, इस बार एग्जाम में आवेदन की शुरुआत 12 सिंतबर में लास्ट डेट 25 सिंतबर तय की गई थी । 29सितम्बर से एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जाना शुरू हो गया था। इस एग्जाम में भाग लेने के लिए यूपी में कुल 32 हजार 258 कैंडीडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। जिसमें से 21 हजार 62 कैंडीडेट्स के डाक्यूमेंट्स जांच में सही पाए गए थे।
Back to top button