शोध: पुरुष के आकर्षक चेहरे को देखकर बढ़ते हैं महिलाओं के हार्मोन

जैसे लड़कियों का खूबसूरत चेहरा देखकर पुरुषों का मन डोलने लगता है वैसे ही आकर्षक पुरुषों को लेकर महिलाओं की भी कुछ ऐसी ही धारणा है। एक नए अध्ययन में यह पाया गया है जब महिलाओं में हार्मोन का स्तर बढ़ता है तब वे मर्दाना चेहरों की तरफ ज्यादा आकर्षित होती हैं। 
शोध में हुआ खुलासा:
ब्रिटेन की यूनिवर्सिटी ऑफ ग्लासगो के बेनेडिक्ट सी जोन्स ने कहा , “हमें इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले कि हार्मोन स्तर में बदलाव होने से पुरुषों के आकर्षण के बारे में महिलाओं की धारणा में कोई बदलाव आता है।” 

अगर आप भी चाहते हैं एक ही दिन में शारीरिक कमजोरी दूर करना तो अपनायें ये रामबांण नुस्खा

गर्भनिरोधक दवाओं से नहीं बिगड़ते है रूमानी रिश्ते:
कुछ समय में यह चिंता का विषय बन गया था कि गर्भनिरोधक दवाओं का सेवन करने से महिलाओं की साथी की पसंद बदल जाती है और रुमानी रिश्ते बिगड़ जाते हैं लेकिन इन परिणामों में इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिलते है। यह अध्ययन ‘साइकोलॉजिकल साइंस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।
Back to top button