Lok Sabha Election 2019 Phase III Voting Bihar Live: तीन बजे तक 45% हुई वोटिंग

 लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में बिहार के पांच लोकसभा क्षेत्रों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा व खगड़िया में आज मतदान सुबह सात बजे से शुरू हो गया है। खगड़िया के तीन विधानसभा क्षेत्रों सिमरी बख्तियारपुर, अलौली व बेलदौर को छोड़कर सुबह सात बजे से शाम छह बजे वोट डाले जाएंगे। दोपहर तीन बजे तक इन पांचों सीटाें में से सबसे अधिक खगडि़या में 52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 

वहीं इन तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा। इस चरण में 89 लाख 09 हजार 263 मतदाता हैं। इनमें 46.15 लाख पुरुष एवं 42.44 लाख महिलाएं शामिल हैं।

Bihar Phase 3 Voting Updates:

02.05PM: अपराह्न तीन बजे तक कुल 45 % मतदान हुआ है। मधेपुरा में 43 % मतदान, अररिया में 47 % मतदान, सुपौल में 45 % मतदान, खगड़िया में 52 % मतदान, झंझारपुर में 43 % मतदान हुआ है।

02.35PM:  खगडि़या के अलौली में मतदान केंद्र पर भारी हंगामा। पुलिस पर पिटाई करने का लोग लगा रहे हैं आरोप। मतदान केंद्र 148 पर लोगों का जबरदस्त हंगामा। 

02.05PM: अपराह्न दो बजे तक कुल 40.57 % मतदान हुआ है। मधेपुरा में 37 % मतदान, अररिया में 42 % मतदान, सुपौल में 41 % मतदान, खगड़िया में 43 % मतदान, झंझारपुर में 2 बजे तक 39.85 प्रतिशत मतदान हुआ है।

01.00 PM: अपराह्न 1 बजे तक कुल 33.85 % मतदान, मधेपुरा में 30 % मतदान, अररिया में 39 % मतदान

सुपौल में 33 % मतदान, खगड़िया में 36 % मतदान, झंझारपुर में 1 बजे तक 31.25 प्रतिशत मतदान।

12.20AM: अररिया के बूथ संख्या 152, 153, 154 पर लाठीचार्ज, कई लोग हुए घायल, 3 महिलाएं अस्पताल में भर्ती, पुलिस के लाठीचार्ज के बाद तीनों बूथ पर मतदान बंद।

12.00AM: दोपहर बारह बजे तक बिहार में पांच सीटों पर कुल मतदान 26.19% रहा। झंझारपुर में 23.75%, सुपौल में 28.50%, अररिया में 30.71%, खगड़िया में 23%, मधेपुरा में 25% मतदान हुआ। 

11.07AM: बिहार में 11 बजे तक कुल 19.38 % मतदान, मधेपुरा में 17.5 % मतदान, अररिया में 22 % मतदान, सुपौल में 22 % मतदान, खगड़िया में 17.00 % मतदान, झंझारपुर में 11 बजे तक 18.5 प्रतिशत मतदान हुआ।

11.03AM: फारबिसगंज के बूथ संख्या 156 राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय हरिपुर में प्रत्याशी समर्थकों के आपसी नोकझोंक के कारण पुकिस ने किया लाठीचार्ज।

10.40AM: सुपौल में बूथ संख्या 23 पर पति- पत्नी के बीच मारपीट, मतदान करने को लेकर हुई झड़प, दोनों घायल, सिंहेश्वर पीएचसी में चल रहा दंपति का इलाज।

10.22AM:  सुबह दस बजे तक कुल मतदान 13.58 प्रतिशत है। जिसमें झंझारपुर में 15.47%, सुपौल में 11.50%, अररिया में 14.6%, मधेपुरा में 14% और खगड़िया में वोटिंग 12 प्रतिशत हुई है।

10.15AM: अररिया के फारबिसगंज के पिपराघाट बूथ संख्या 51 पर हुआ हादसा, वोट डालने आए व्यक्ति की मौत, ठनका के चपेट में आने से हुई युवक की मौत।

09.55AM: झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में गुलाब यादव ने डाला वोट, महागठबंधन प्रत्याशी हैं गुलाब यादव, गंगापुर गांव में डाला वोट।

09.25AM: खगड़िया में बूथ संख्या 65 पर मतदान बाधित, चौथम प्रखण्ड के तोफिर गढ़िया में मतदाताओं ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का लगाया नारा, किया वोट बहिष्कार।

09.11AM: सुपौल में बूथ संख्या 151 पर केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन भी मतदान करने पहुंचे और वो भी मतदाताओं के साथ कतार में लगे रहे।

09.05AM: 9 बजे तक कुल 9.35% मतदान, झंझारपुर 11.50%, सुपौल-8.30%, अररिया 10%, मधेपुरा-8.70%, खगड़िया-8 प्रतिशत मतदान हुआ।

09.00AM: अररिया में तेज बारिश के बीच भी लोग मतदान करने के लिए घर से बाहर निकले। फारबिसगंज के प्राथमिक विद्यालय सैफगंज बूथ संख्या- 221,222,223,224 बारिश के बीच लोग मतदान के लिए लाइन में लगे हैं।

08.21AM: कंट्रोल यूनिट में प्रॉब्लम के कारण बिहारीगंज 151 व 231 बूथ पर वोटिंग शुरू नहीं हो पाई है।फारबिसगंज के चार बूथ, 118, 126, 111, 41 में ईवीएम में तकनीकी खराबी होने के वजह से मतदान में हुआ विलंब।

08.10AM:  सुबह 8 बजे तक कुल 4.3 %  मतदान, झंझारपुर- 4%, सुपौल-4%, अररिया-3%, मधेपुरा-5%, खगड़िया में 5% हुआ मतदान।

08.00AM: मधुबनी के बूथ संख्या 245, 246, झंझारपुर- लौकहा में बूथ संख्या 153, 180, जयनगर में बूथ संख्या 216 पर ईवीएम में आई खराबी, मतदान कार्य बाधित है।

07.44AM: झंझारपुर में दो बूथों पर ईवीएम बदलने का निर्देश, बूथ संख्या 245 और 246 पर ईवीए बदलने का निर्देश। बूथ संख्या 141, 65 पर मतदान शुरू, ईवीएम में खराबी के कारण बाधित था मतदान।

07.35AM: बिहार विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हारूण रसीद ने किया मतदान।

07.26AM : सुपौल में बूथ संख्या 117 पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। अररिया- फारबिसगंज के बूथ संख्या 118 पर भी ईवीएम खराब। मतदान बाधित, मतदाता लाइन में खड़े होकर कर रहे इंतजार।

07.20AM: झंझारपुर में सुबह से आकाश में बादल छाए हुए हैं। कुछ जगहों पर बूंदाबांदी तो कहीं तेज बारिश भी हो रही है। बारिश के बीच भी मतदान प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मतदानकर्मी मॉकपोल की प्रक्रिया पूरी कर वोटरों के इंतजार में हैं।

07.16AM: सुपौल जिले के बूथ संख्या 117 पर वोटिंग शुरू नहीं हो सकी है। ईवीएम में खराबी आने से मतदान बाधित, मतदाता लाइन में खड़े होकर कर रहे इंतजार।

07.12AM: खगड़िया के हसनपुर के  बूथ संख्या 138  पर वोटिंग शुरू नहीं हुई, ईवीएम में खराबी के कारण मतदान बाधित।

07.00AM: बिहार की पांच सीटों पर सुबह सात बजे वोटिंग शुरू हो गई है।

06.50AM: खगड़िया विधानसभा के बूथ संख्या 196 पर महिला मतदाताओं की लगी लंबी कतार 

तीसरे चरण में दांव पर लगी है इन दिग्गजों की प्रतिष्ठा

तीसरे चरण में जदयू के दिनेश चंद्र यादव,  कांग्रेस की रंजीत रंजन, राजद के शरद यादव, जन अधिकार पार्टी के  राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, लोजपा के चौधरी महबूब अली कैसर, वीआईपी के मुकेश सहनी, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदीप सिंह व राजद के सरफराज आलम सहित 82 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

झंझारपुर, सुपौल एवं खगड़िया में दो-दो ईवीएम और एक वीवी पैट का हो रहा प्रयोग

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि झंझारपुर, सुपौल एवं खगड़िया में दो-दो ईवीएम एवं एक वीवी-पैट का प्रयोग किया जाएगा। इन क्षेत्रों में 15 से अधिक उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैँ। झंझारपुर में 17, सुपौल में 20, मधेपुरा में 13 व अररिया में 12  एवं खगड़िया  में 20 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल 14 हजार 489 ईवीएम, 9076 कंट्रोल यूनिट व 9076 वीवी-पैट का इस्तेमाल किया जाएगा। 

मतदान की पुख्ता है व्यवस्था

तीसरे चरण के मतदान में कुल 58 हजार 700 कर्मियों को चुनावी ड्यूटी में लगाया गया है। वहीं, 2940 माइक्रो ऑब्जर्वर तैनात किए गए हैं। 9000 वाहनों का भी प्रयोग किया जाएगा। वहीं, मतदान के दौरान एक एयर एम्बुलेंस पटना में तैनात रहेगी, जबकि  एक हेलीकॉप्टर सहरसा तथा एक पूर्णिया में तैनात रहेगा। हेलीकॉप्टर का उपयोग आवश्यकतानुसार मतदानकर्मी भी कर सकेंगे।  

तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। अमूमन हर बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात हैं। इसके साथ ही इलाकों में घुड़सवार दस्तों और नाव से मॉनिटरिंग की जाएगी।

झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र 

प्रत्याशियों की संख्या-17

विधानसभा क्षेत्रों की संख्या-06

कुल बूथ – 1929

क्रिटिकल बूथ -67

वनरेबल बूथ-53

पिंक बूथ (जहां सुरक्षाकर्मी से लेकर मतदान कर्मी तक सभी महिलाएं ही रहेंगी) -02

पीडब्ल्यूडी बूथ -01

आदर्श बूथ-50

लाइव वेबकास्टिंग वाले बूथ-50

जोन -22

सेक्टर-183

पीसीपीसी की संख्या-683

मतदान के दौरान चेक प्वांइट एवं ड्राप गेट संख्या -36

 मतदाताओं की संख्या 

कुल मतदाता-18,52,285

पुरुष -9,70,663

महिला -8,81,555

अन्य -67

Back to top button