गोवा में 3 मई तक लॉकडाउन का ऐलान, आवश्यक सेवा परिवहन के लिए…

देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को अलग-अलग राज्यों में कहीं लॉकडाउन, कहीं वीकेंड लॉकडाउन कहीं नाइटकर्फ्यू की घोषणा की गई। इसी कड़ी में बुधवार को गोवा ने लॉकडाउन की घोषणा की है। इसका एलान करते हुए गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि गोवा में 29 अप्रैल को शाम 7 बजे से 3 मई की सुबह तक लॉकडाउन की घोषणा की गई। इस दौरान आवश्यक सेवाओं और औद्योगिक गतिविधियों की अनुमति दी गई। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन बंद रहेंगे। राज्य में कैसिनो, होटल, पब बंद रहेंगे। आवश्यक सेवा परिवहन के लिए सीमाएं खुली रहेंगी।  

https://twitter.com/ANI/status/1387316100409421826?

गुजरात में 28 अप्रैल से लगा आंशिक लाकडाउन, 29 शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू

उधर, गुजरात में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार ने आंशिक लाकडाउन की घोषणा की है। आठ महानगर व 29 शहरों में रात को आठ से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू के साथ बुधवार रात से आगामी पांच मई तक मेडिकल, डेयरी, राशन, सब्जी-फल के अलावा सभी दुकानें, मॉल, मल्टीप्लेक्स, मंदिर, बगीचे, जिम, स्नानागार आदि बंद रहेंगे। विविध तरह के समारोहों पर भी सरकार ने रोक लगा दी है। मुख्यमंत्री विजय रुपाणी की अध्यक्षता में कोर कमेटी की बैठक में राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की गई। केंद्र सरकार के दिशा निर्देश, चिकित्सकों और विविध संगठनों की सलाह के मद्देनजर सरकार ने 28 अप्रैल से पांच मई तक के लिए प्रदेश में आंशिक लाकडाउन की घोषणा करते हुए आवश्यक सेवाओं के अलावा सभी को बंद रखने का निर्णय किया। 

Back to top button