LockDown के बीच Twitter पर ट्रेंड हुआ #स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो, लोगो ने रखी ये मांग

सोशल मीडिया पर हर थोड़ी देर में कुछ ना कुछ ट्रेंड करता है कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन हुआ है तब से ट्विटर पर अफरा तफरी का माहौल है.
हर थोड़ी देर में कुछ नया ट्रेंड कर रहा है इस वक्त जो ट्रेंड कर रहा है वह है #स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो.
इस नए ट्रेंड को यूज करके लोग हजारों ट्वीट कर चुके हैं इसमें ज्यादातर शहरों में रहने वाले स्टूडेंट ट्वीट कर रहे हैं वह अपने राज्यों के मुख्यमंत्री एवं अपने छेत्र के सांसद, विधायक से यह मांग कर रहे हैं कि वह उनका रूम रेंट फ्री कर दें या फ्री करवा दें क्योंकि ऐसे वक्त में न वे घर जा पा रहे हैं और ना ही अपनी जॉब कर पा रहे हैं ऐसे में उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं.
कुछ यूजर के ट्वीट्स यहाँ पढ़िए:

As always @TribalArmy is standing our brothers and sisters across india.
They have been fighting and standing tall to ask @PMOIndia for 1.#किसानों_को_राहत_दो
2. #श्रमिकों_को_राहत_राशि_दो
3. #डॉक्टरों_को_सुरक्षित_करो
4. #स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो
Support them.
— Suyog Raj Bela (@suyog12raj) March 26, 2020

#स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो@ArvindKejriwal We the students here in Old Rajinder Nagar and the students of Mukherjee Nagar are facing dire situation. (1)
— Chetna mishra (@misrajikibeti) March 26, 2020

when we need the most then our incompetent @PMOIndia is not ready to give them instead of giving his support he is asking 2 t people 2 help them but then also many left without having minimum needs #श्रमिकों_को_राहत_राशि_दो#डॉक्टरों_को_सुरक्षित_करो#स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो
— kumar raj (@kumarra92772919) March 26, 2020

This is important#स्टूडेंट्स_रूम_रेंट_फ्री_करो
— Mr Sunil Chandel Viratian (@MrSunil70749101) March 26, 2020

Back to top button